मथुरा- मामूली विवाद बना मौत की वजह, बुजुर्ग को मारी गोली

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 15 दिसंबर 2025

मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र की राधा टाउन कॉलोनी में रविवार सुबह एक मामूली घरेलू विवाद ने गंभीर हिंसक रूप ले लिया। मकान की सीढ़ियों के नीचे रखे घरेलू सामान को हटाने को लेकर निचले हिस्से में रहने वाले 62 वर्षीय गजेंद्र सिंह और ऊपर के फ्लोर में रहने वाले विष्णु के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी।

रविवार सुबह लगभग 11 बजे इसी मुद्दे पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान विष्णु ने आवेश में आकर तमंचा निकालकर गजेंद्र सिंह पर गोली चला दी। गोली लगते ही गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

गोली चलने की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गजेंद्र सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इधर, थाना रिफाइनरी पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। इलाज के दौरान गजेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर