आगरा : कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए जान की बाजी लगाई, थाना खंदौली की पुलिस ने लगाई जान की बाजी

Subscribe






Share




  • National News

राकेश कन्नौजिया 

टीटीआई न्यूज़

आगरा 16 नवंबर 2020

आगरा में जहां आए दिन पुलिस के काले कारनामें उजागर होते रहते है, वहीं थाना खंदौली के सिपाहियों की खंदौली क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रहे है। इन सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर एक बेजुबान जानवर को मौत के मुंह से बाहर निकाला

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र बगल घुसा प्रभात कोल्ड के सामने कुएं में बीती रात एक गाय गिर गई। जिसकी गहराई 20-25 फिट बताई जा रही थी। गाय के कुएं में गिरने की सूचना पर वहां सैकड़ों लोग तो पहुंच गए लेकिन कुएं में जहरीली गैस के डर से कोई उतरना नहीं चाहता था। गाय के कुएं में गिरने की सूचना प्रभात कोल्ड में काम करने वाले पल्लेदारों ने थाना खंदौली अध्यक्ष अरविंन्द कुमार निर्वाल को दी। सूचना मिलते ही खंदौली थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए और गाय को निकालने की प्रयास करने लगे।कोल्ड के पल्लेदारों की सूचना पर प्रमोद कुमार और गोपाल दुबे ने गाय को निकालने की कवायद शुरू की तो कोल्ड के पल्लेदार कुएं में जाने से कतराने लगे। जिसके बाद दोनों सिपाहियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में उतर गए और कड़ी मशक्कत के बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया। कुएं में गिरी गाय की जान बचाने वाले दोनों सिपाहियों की चर्चा बगल घुसा ही नहीं पूरे खंदौली इलाके में हो रही है। दरअसल गाय हिंदुओं की आस्था का प्रतीक भी है, इसलिए गऊ माता की जान बचाने पर ग्रामीणों ने सिपाहियों की जमकर तारीफ की।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर