उत्तर प्रदेश, मथुरा : राया में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका

Subscribe






Share




  • States News

जय शंकर

टीटीआई न्यूज़

राया (मथुरा) 26 जुलाई 2020 

कस्बा राया में पोखर के ओवरफ़्लो हो जाने से गन्दा पानी लोगों के घरों तक हिलोरे मार रहा है, जिससे बीमारियों के पनपने का डर मौहल्ले वालों को सता रहा है।

यह नज़ारा नागल रोड की समीपवर्ती कालोनियों का है। फईजतपुर  नगरिया गाँव की पोखर में गन्दा पानी है। बरसात होने पर पानी बढ़ने लगा और कालोनियों में घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना  है कि इस की शिकायत नगर पंचायत के अधिकारियों से की गई है। लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया जबकि इस गन्दे पानी के बीच कई परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं। कीड़े मकौड़े भी घरों तक पानी के साथ आ जाते हैं, जिससे बच्चों के साथ खतरा होने का डर रहता है।

सरकार द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई कराई जा रही है, जिससे बीमारिया न पनपें। लेक़िन हालात देख लगता है कि इस ओर सरकार के निर्देशों का पालन करने को लेकर अधिकारी किस कदर गम्भीर हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर