73 वां निरंकारी संत समागम इस बार वर्चुअल होगा, विश्वभर के लाखों श्रद्धालु घर बैठे देख सकेंगे लाइव

Subscribe






Share




  • National News

5 दिसम्बर से शुरू होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम।

किशोर स्वर्ण

मथुरा 25 नवंबर 2020 

संत निरंकारी मिशन के अंतरराष्ट्रीय वार्षिक निरंकारी संत समागम की श्रंखला इस वर्ष कोरोनाकाल में भी जारी रहेगी। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से इस बार 73 वां निरंकारी संत समागम 5-6-7 दिसम्बर को होगा। 

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए संत समागम वर्चुअल होगा, जिसे विश्वभर के लाखों श्रद्धालु घर बैठे लाइव देख सकेंगे।

निरंकारी प्रतिनिधि किशोर स्वर्ण ने बताया कि वैश्विक महामारी के समय जहां हर कोई सहमा रहा, चिंतित रहा, वहीं सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने निरंतर अपना आशीर्वचन प्रदान कर, गुरूसिख-भक्तों का मनोबल बढ़ाये रखा और निरंकार प्रभु के प्रति विश्वास मजबूत किया। सद्गुरु माता जी ऑनलाइन संदेश देकर भक्ति के विविध पहलुओं श्रद्धा, विश्वास, प्रेमाभक्ति, व्यवहारिक आध्यात्मिकता, सहनशीलता और विशालता के भावों से भक्तों को मजबूती प्रदान की।

सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भक्तों को खुशी देते हुए कोरोनाकाल में भी वार्षिक निरंकारी संत समागम आयोजित करने का आशीर्वाद प्रदान किया हैं।

तीन दिन होंगे वर्चुअल कार्यक्रम

किशोर स्वर्ण ने बताया कि 5 से 7 दिसम्बर तक होने वाले संत समागम में तीनों दिन शाम साढ़े चार बजे से वर्चुअल सत्संग होगा जिसमें विश्वभर के प्रसिद्ध वक्ता समागम के मुख्य विषय "स्थिरता" पर आधारित अपने विचार व्यक्त करेंगे, वहीं गीतकार और कविजन भी अपनी प्रेरक एवं भक्तिमय प्रस्तुति देंगे। तीनों दिन रात्री साढ़े आठ बजे से सद्गुरु माता सुदिक्षा जी महाराज के आशीर्वचनों का लाभ भी भक्तों को मिलेगा। इसी बीच 6 दिसम्बर को सुबह  साढ़े 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सेवादल रैली का भी नजारा लाखों भक्त अपने घर बैठे निरंकारी मंडल की वेबसाईट और संस्कार टीवी पर लाइव देख सकेंगे।

सेवादल रैली में मथुरा के निरंकारी सेवादल सदस्य भी प्रतिभागी बनेंगे, जिसका अभ्यास कई दिनों से सोशल डिस्टेंस के साथ चल रहा है।

1948 से जारी है वार्षिक संत समागम की श्रंखला

परिस्थितियां चाहे कैसी भी रही हो, सन 1948 से शुरू हुई ‘‘निरंकारी संत समागम‘‘ की श्रंखला निरंतर प्रतिवर्ष दिल्ली में जारी रही है।

जिस निरोल भक्ति का पौधा 1929 में बाबा बूटा सिंह जी ने लगाया, जिसे सब्र, संतोष, गुरमत के पानी से बाबा अवतार सिंह जी ने सींचा, जिसे सहनशीलता और नम्रता की खुराक देकर बाबा गुरबचन सिंह जी ने बढ़ाया, जिसे प्रेम, भाईचारे व विशालता से ओत-प्रोत छायादार-फलदार बृक्ष बाबा हरदेव सिंह जी ने बनाया, ऐसे बाग को माता सविन्दर हरदेव जी महाराज ने रोशन किया।

सन 2018 से सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। इस बार 73 वां निरंकारी संत समागम ऐतिहासिक होगा, क्योंकि पहली बार ऐसा होगा कि बिना बस, ट्रेन और हवाई यात्रा किए, घर बैठे ही वर्चुअल निरंकारी संत समागम का आनंद लाखों श्रद्धालु-भक्त लेंगे।

समागम का मुख्य विषय "स्थिरता"

इस वर्ष निरंकारी संत समागम का मुख्य विषय "स्थिरता" है। इस अवसर पर पत्रिका विभाग द्वारा एक विशेष स्मारिका भी प्रकाशित की जा रही है जिसका शीर्षक है ’स्थिरता’। इसमें हिन्दी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषाओं में लेख शामिल किये जायेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर