श्री गोपाल वैष्णव पीठ आचार्य का कुंभ पहुंचे

Subscribe






Share




  • National News

रसिक चतुर्वेदी

मथुरा 25 फरवरी 2021

जगत् गुरू आध्य वैष्णवाचार्य अन्नत श्री विभूषित विष्णुस्वामी मतानुयायी वैदिक मर्यादा मार्गीय श्री गोपाल वैष्णव पीठ, श्री गोपाल मंदिर, श्री मथुरा पुरी के वर्तमान विराजमान श्री गोपाल वैष्णवपीठाचार्य श्री श्री १0८ श्री पुरुषोत्तम लाल जी महाराज ने श्री यमुना महारानी के पावन तट श्री वृन्दावन धाम मथुरा पुरी में आयोजित कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक में श्री वृंदावन धाम में श्री गोपाल मंदिर शिविर का ध्वाजारोहण व शिविर प्रवेश  कर  श्री गोपाल जी महाराज, आध्य वैष्णवपीठाचार्य श्री श्री १00८ श्री विष्णुस्वामी जी महाराज, श्री गोपाल वैष्णवपीठाचार्य श्री श्री १००८ श्री नन्दनन्दन जी महाराज, श्री योगीराज जी महाराज, श्री विष्णुदत्त जी महाराज, श्री विट्ठलेश जी महाराज की छवि शिविर पंडाल मंदिर में विराजमान कर माल्यार्पण, पूजन, अर्चन वैदिक मंत्रोच्चारण द्वारा पीठ परम्परा के अनुसार  किया। 

श्री गोपाल वेद पाठशाला के शिष्यो द्वारा वैदिक मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, फरवरी ऋगवेदिक, यजुर्वेदीय, सामवेदीय, अथर्वेदिय, मंगलाचरण व वेद पाठ किये गये।

कुम्भ यज्ञ की सकुशल सम्पन्नता के लिए श्री गोपाल भक्त, यमुना पुत्र माथुर चतुर्वेद ब्राह्मणों के सहिय श्री यमुना महारानी का वैदिक परम्परानुसार पूजन किया। तदपश्चाद यज्ञ मंडप का भूमि पूजन किया।

इस पुनीत अवसर पर श्री गोपाल वैष्णवपीठाधीश्वर श्री पुरूषोत्तम लाल जी महाराज जी सहित श्री गोपाल वैष्णवपीठ परिवार के श्रीकुंजकिशोर जी महाराज, श्रीयदुनन्दन जी,श्री मकरंद जी, नवनीत जी, बृजेश जी अनुराग बाबा श्री गोपाल वैष्णव पीठ परिवार सहित गणेश पं., पं. अनिल शास्त्री, माधव शास्त्री, लालजी भाई शास्त्री, रामदास चतुर्वेदी शास्त्री, बालकृष्ण चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी, विनायक चतुर्वेदी सहित गोपाल भक्त उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर