मथुरा - सीएम योगी ने दी उत्तर प्रदेश में कोरोना कंट्रोल के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 13 मई 2021 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा जनपद भ्रमण के दौरान हैलीपैड वेटेरिनरी काॅलेज में सर्वप्रथम जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली और पूछा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई तथा सेनेटाईजेशन कार्य हो रहा है या नहीं। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 470 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ है।

मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कोविड़-19 मरीज प्रमोद शर्मा की पत्नी कोमल शर्मा निवासी जयसिंहपुरा, भूदेवी के दामाद पुष्पेन्द्र निवासी मांट, संतोष भारद्वाज पत्नी अनीता भारद्वाज निवासी-धौली प्याऊ मथुरा, भगवान देवी की पोती नीतू निवासी-श्याम कुंज हाईवे मथुरा के परिजनों से वार्ता की और उनसे स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर जिला चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो और समय-समय पर टेस्ट कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें।

मुख्यमंत्री ने कोविड़-19 एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पहुॅचें। जहां उन्होंने कोविड़-19 के मरीजों द्वारा आने एवं जाने वाली काॅल्स के बारे में, होम आईसोलेशन, टेलीकंसल्टेशन आदि की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़ ने विभिन्न टीमों द्वारा की जाने वाले कार्यवाहियों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी।

श्री योगी जी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि होम आईसोलेशन वाले मरीजों से संवाद करें तथा उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त करते रहें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी होम आईसोलेशन वालों को फोन द्वारा ऑक्सीजन लेवल के बारे में, मेडिकल किट की प्राप्ति के बारे में एवं उनका हालचाल लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि काॅन्टेक्ट ट्रैसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये और पहले की अपेक्षा और बढ़ायें।

प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री जी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन से उ0प्र0 काफी सफलता पूर्वक कोरोना को परास्त करने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्ट और ट्रीट की नीति अपनायी जा रही है, जो कि बहुत ही सफलता पूर्वक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना के 2.25 लाख से लेकर 2.50 लाख तक प्रतिदिन टेस्टिंग कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहला बेव इतना तीव्र नहीं था और कोरोना पाॅजिटिव मरीज एल-1 में ही सही हो रहे थे, लेकिन सेकेण्ड बेव बहुत ही खतरनाक है, जिसमें ऑक्सीजन की डिमांड पहले की अपेक्षा अब ज्यादा बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड़-19 के मरीजों हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने वायु सेना एवं रेल मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उ0प्र0 में इनके द्वारा ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी गयी है।

श्री योगी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 377 ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि पीएम केयर, सीएम केयर, सीएसआईआर, गन्ना एवं स्वास्थ्य विभाग के फंड द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु व्यवस्थायें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के बावजूद उ0प्र0 सरकार ने कोरोना की रोकथाम में सफलता पायी है, जिसकी सरहाना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे चरण में अन्य व्यक्ति तथा चैथे चरण में 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीनेशन लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि मथुरा एवं वृन्दावन में व्यापक रूप से वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है, जिसमें मथुरा और वृन्दावन में अभी तक 6 हजार 18 प्लस के युवाओं को वैक्सीनेशन का लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद मथुरा में स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन ने बढ़ते हुए केसों में काफी हद तक रोकथाम की है।

श्री आदित्यनाथ जी ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया कि वे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए नये प्लांट लगवाने की कार्यवाही कर रहे हैं तथा मथुरा जनपद में 11 नये प्लांट की स्वीकृति दी गयी है, जिसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा अन्य लोगों द्वारा कोरोना वाॅरियर्सों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि 60 से ऊपर के व्यक्ति, 10 साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिला तथा कमजोर ईम्यूनिटी वाले व्यक्ति घर से बाहर न निकलें और बहुत ही आवश्यक है, तो मास्क, ग्लबस, दो गज की दूरी तथा सेनेटाइजर के साथ ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि कोविड़-19 को सामान्य बीमारी या फ्लू न समझें और हमेशा सतर्कता बरतें तथा कोई व्यक्ति बीमार है, तो बीमारी छुपायें नहीं एवं तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में जाकर टेस्ट करायें।

प्रेसवार्ता के बाद मा0 मुख्यमंत्र जी ने मथुरा के डैम्पियर नगर क्षेत्र में निवासित छोटे लाल महेश्वरी के पुत्र अजय महेश्वरी से वार्ता की और जानकारी ली कि घर में कौन-कौन पाॅजिटिव हैं, जिसकेे संबंध में अजय महेश्वरी ने मा0 मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया है कि पिता जी, एक नौकर भोलू तथा माता जी पाॅजिटिव हैं, जो कि अस्पताल में भर्ती हैं।

कार्यक्रम में ऊर्जामंत्री श्रीकांन्त शर्मा, उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष रविकांत गर्ग, विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह, बल्देव पूरन प्रकाश, उ0प्र0 तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, आईजी नवीन अरोड़ा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी, मथुरा.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर