जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Subscribe






Share




  • States News

कान्हा गौतम। मथुरा 19 नवंबर 2025

मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र) मथुरा द्वारा नेहरू युवा ग्रामीण महिला विकास संस्थान मथुरा के सयुंक्त तत्वाधान में के आर डिग्री कालेज मथुरा के खेल मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 19.11.2025 को हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृषभान गोस्वामी, उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी मथुरा और विशिष्ट अतिथि डा. अशोक कुमार कौशिक, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डा. नवीन अग्रवाल, रा. सेवा योजना अधिकारी, डा. रामदत्त मिश्रा, प्रोफेसर के आर डिग्री कालेज मथुरा, मास्टर गम्भीर सिंह आदर्श इंटर कॉलेज, जाजनपट्टी थे।

कार्यक्रम में पुरुष 800मी.मेंं प्रथम कमल सिंह, द्वितीय धीरेन्द्र सिंह व तृतीय सतेन्द्र सिंह, महिला वर्ग 800 मी.में प्रथम कृष्णा चौधरी, द्वितीय राधा कुन्तल व तृतीय भावना तथा लम्बीकूद पुरूष वर्ग में प्रथम अंकित सिंह, द्वितीय अंकुश व तृतीय कमल और महिला वर्ग लम्बीकूद में प्रथम कल्पना, द्वितीय चंचल व तृतीय हर्षिता सैनी विजयी रही।

सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र, मैडम व टी शर्ट वितरण किये गये। कार्यक्रम में कोच की भूमिका में सुश्री भावना, श्री पवन चौधरी, श्री विश्वेन्द सिंह निभाई। कार्यक्रम में पंकज शर्मा, विष्णु चौधरी, रमन चतुर्वेदी व विभिन्न युवा मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री श्यामबाबू शुक्ला द्वारा किया गया। तथा आभार पवन चौधरी ने व्यक्ति किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर