BREAKING NEWS मथुरा- देर रात बुलडोजर एक्शन से हिला कलेक्ट्रेट, वकीलों के चैंबर ध्वस्त, हड़ताल का ऐलान

Subscribe






Share




  • National News

मनीष शर्मा। मथुरा 14 दिसंबर 2025

मथुरा कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए चैंबरों को प्रशासन ने शनिवार की रात गुपचुप तरीके से हटवा दिया। इस कार्रवाई की जानकारी रविवार दोपहर मिलने पर अधिवक्ताओं में रोष फैल गया और बड़ी संख्या में वे मौके पर पहुंच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समीप बने अधिवक्ताओं के चैंबरों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि यहां सौ से अधिक चैंबर थे, जिनमें लगभग 400 वकील नियमित रूप से बैठकर न्यायिक कार्य किया करते थे।

रविवार को एक अधिवक्ता जब कलेक्ट्रेट परिसर से गुजर रहे थे, तब उन्हें चैंबर पूरी तरह ध्वस्त अवस्था में मिले। इसके बाद उन्होंने अन्य अधिवक्ताओं को सूचना दी, जिससे कुछ ही समय में बड़ी संख्या में वकील वहां एकत्र हो गए।

अधिवक्ताओं का आरोप है कि प्रशासन ने यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या लिखित नोटिस के की। उनका कहना है कि जानबूझकर यह काम देर रात किया गया, क्योंकि अगले दिन अवकाश था और विरोध की संभावना कम रहती है।

बार एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार लवानिया ने इस कार्रवाई को मनमाना बताते हुए कहा कि यदि चैंबर हटाने आवश्यक थे, तो पहले बार एसोसिएशन से संवाद किया जाना चाहिए था। बिना बताए की गई इस कार्रवाई में कई अधिवक्ताओं की फाइलें, लैपटॉप, कुर्सियां, पंखे और अन्य जरूरी सामान भी गायब हो गया है।

बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सोमवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर