श्रीराम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए सज गई अयोध्या, जानिए कितना खास होगा कार्यक्रम

Subscribe






Share




  • National News

रजत शर्मा

अयोध्या 2 अगस्त 2020

 

5 अगस्त को होने जा रहे राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या सज गई है। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार मोदी 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। वह दो घंटे से ज्यादा समय यहां पर रहेंगे।

अयोध्या पहुंचने पर पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे और वहां पर दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम रामलला का दर्शन करेंगे, जिसके बाद भूमिपूजन का कार्यक्रम होगा। अयोध्या में मंच की व्यवस्था भी फाइनल कर दी गई है।

खास बात यह है कि सिर्फ 5 लोग ही मंच पर रहेंगे। इनमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंच पर मौजूद रहेंगे।

 

यूपी के मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा और मंदिर के कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा भी लिया। भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल के लिए 200 मेहमानों को न्योता भेजा गया है। इसकी लिस्ट ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है।

अयोध्या यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लकड़ी की बनी दुर्लभ डेढ़ फुट की कोदंड राम और एक फुट की लव-कुश की प्रतिमा भेंट की जाएगी। दरअसल, भगवान श्रीराम के धनुष को कोदंड के रूप में जाना जाता है। जब वह सीताजी की खोज में दक्षिण भारत पहुंचे थे तो उनके हाथ में उस वक्त कोदंड धनुष था।

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त को होना है, लेकिन इसके दो दिन पहले यानी 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दीए जलाए जाएंगे। साथ ही आम लोगों से अपील की जाएगी कि वो अपने घरों के बाहर दीए जलाएं।

शहर के क्या महत्वपूर्ण स्थल और सड़कों के किनारे की दीवारें, सभी को पीला रंगा जा रहा है। इसमें मकान, दुकानें और अन्य निर्माण सब शामिल हैं। अयोध्या की मुख्य सड़क के दोनों तरफ पीला ही पीला दिखने लगा है। हिंदू परंपरा में पीले रंग को धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ और विद्या के लिए बहुत शुभ माना जाता है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर