उत्तर प्रदेश, मथुरा : बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण करने का सीडीओ ने दिया आदेश

Subscribe






Share




  • States News

उद्यमियों की समस्याओं को समय से पूरा करने के सीडीओ ने दिये सख्त निर्देश

 

मथुरा 30 जुलाई 2020

 

मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बन्धु की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण समय से पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपने कार्य में शिथिलता दिखायेंगे, उनके विरूद्ध जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष उद्योग बन्धु की बैठक में एकल मेज योजनान्तर्गत विद्युत एवं अन्य विभागों को प्रेषित औद्योगिक प्रार्थना पत्र पर अवगत कराया गया कि सभी प्रार्थना पत्र आॅनलाइन कर दिये गये हैं। प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही उन पर कार्यवाही की जाती है।

औद्योगिक क्षेत्र साइट ए व बी में स्ट्रीट लाइट लगाने, क्षेत्र की सफाई तथा सड़क मरम्मत कराने संबंधी शिकायत पर अवगत कराया गया कि साइट ए की लाइटें नगर निगम द्वारा लगायी जा रही हैं, जबकि साइट बी की लाइटें यूपीसीडा द्वारा लगायी जायेंगी। जिसके लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने नगर निगम से अधिकारी उपस्थित न होने पर संबंधित के वेतन रोकने के निर्देश दिये।

श्री गौड़ ने साइट ए में प्लांट सं-पी-2 जो कि यूपीसीडा की भूमि है, उस पर अनाधिकृत कब्जे के संबंध में शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि संबंधित थाने में एफआईआर कराकर कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिये।

कोसी कोटवन इण्ड्रीस्ट्रीज एरिया में टूबेल खराब होने एवं एक और टूबेल लगाने के मामले में उन्होंने खराब टूबेल को तुरन्त ठीक कराने तथा नये टूबेल लगाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

सीडीओ ने नेशनल हाईवे की तरफ अनाधिकृत चम्बल, बालू, गिटटी आदि के ट्रक खडे़ हो जाने से यातायात संबंधी समस्या पर एसपी ट्रेफिक को निर्देश दिये कि अनाधिकृत खड़े होने वाले वाहनों को तुरन्त हटाया जाये, साथ ही ऐसे वाहनों के चालान भी किये जायें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भूखण्ड-सं-एफ-2, एफ-3 व एफ-4 औद्योगिक क्षेत्र साइट बी में स्थित मै0 खण्डेवाल आर्गोसोल प्र0लि0 की समस्या पर भूमि नपवा कर उनकी भूमि पूरी करने के यूपीसीडा को निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र मथुरा साइट बी की सड़कों के खराब होने, विद्युत लाइन व ट्रान्सफार्मर, स्ट्रीट लाइटें एवं नाली निर्माण के संबंध आयी शिकायतों का तुरन्त निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों को आदेश दिये। उन्होंने कहा कि उद्योग बन्धुओं की समस्या का निस्तारण अगली उद्योग बन्धु की बैठक पूर्व करने के भी निर्देश दिये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात कमल किशोर, उपायुक्त उद्योग, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर