राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर, प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अधिवक्ताओं के साथ की गई बैठक

Subscribe






Share




  • States News

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियां जोरों पर, प्रशासनिक अधिकारियों के बाद अधिवक्ताओं के साथ की गई बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय मथुरा 

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10 जुलाई 2021 में अधिकतम पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा डॉ विदुषी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 29 जून 2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से परिवार न्यायालय मथुरा स्थित विश्राम कक्ष में किया गया। इस बैठक में अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा श्री अरविंद कुमार शुक्ला एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

आयोजित बैठक में माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मथुरा द्वारा यह निर्देश दिए गए कि उपस्थित अधिवक्तागण राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10 जुलाई 2021 में अधिकतम पारिवारिक मामलों का निस्तारण कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें तथा अपने स्तर से अपने वादकारियों से संपर्क कर दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में अवगत कराएं तथा जो वादकारी व्यक्तिगत रूप से न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे परिवार न्यायालय के कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर श्री नीरज कुमार 8433055125 तथा श्री किशन सिंह 8218873784 व अतिरिक्त परिवार न्यायालय के कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर श्री संजय कुमार 7017470657 तथा श्री पवन कुमार गौतम 8265919807 पर संपर्क कर अपना प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके भी अपने मुकदमे का निस्तारण करा सकते हैं। उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाएगा।

 

Mathura Jail Inspection by video conferencing | वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखी बंदियों की दशा :

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर