उत्तर प्रदेश, मथुरा : फीस माफी के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ेगा छात्र-अभिभावक संघ

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 27 अगस्त 2020

स्कूल-कॉलेज अभी खुले नहीं है। ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के सर के ऊपर है। स्कूल संचालक लगातार अभिभावकों से फीस वसूल रहे हैं और दबाव भी डाल रहे हैं। इस मध्य निरंतर फीस माफी के लिए संघर्षरत छात्र अभिभावक कल्याण संघ के पदाधिकारी आज अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनकी गैरमौजूदगी में उपस्थित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में जिलाधिकारी से 17 जून 2020 के उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा किए गए उस अधिनियम 18 के इस बदलाव से अवगत कराया गया है, जिसके अनुसार जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं को इस वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों में अपने अधिकारों का प्रयोग करके स्कूलों की फीस ऑनलाइन क्लास के अनुसार निर्धारण का अधिकार दिया गया है।

साथ ही जनपद के सभी प्राईवेट स्कूलों की बैलेंस शीट की जांच की मांग भी की गई। साथ ही राज्य सरकारों के आदेशों की अवहेलना कर छात्रों  को ऑनलाइन क्लास से हटाने व स्कूल से नाम काटने की धमकी देकर प्रताड़ित करने से अवगत कराते हुए इन स्कूलों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई।

संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग व मंत्री जगत बहादुर अग्रवाल ने कहा कि अब कानूनी लड़ाई के साथ-साथ सड़क पर उतरकर लड़ाई की रणनीति बनाई जा रही है।

इस अवसर पर शशिभानु गर्ग, हेमेंद्र गर्ग, जगत बहादुर अग्रवाल, सुनील शर्मा, अंकुर बंसल, विजय प्रकाश, नरेंद्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर