उत्तर प्रदेश, मथुरा : प्रशानिक अधिकारियों की अनदेखी से भूखे प्यासे गौवंश

Subscribe






Share




  • States News

अंकित शर्मा

टीटीआई न्यूज़

छटीकरा 16 जनवरी 2021

एक तरफ योगी सरकार गोवंश के लिए जगह-जगह अस्थाई गौशालाओं का निर्माण करा रही है और गायों की देखभाल के लिए करोड़ों रुपए का खर्च कर रही है।

वहीं अधिकारी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। जिले में नवागत जिलाधिकारी नवनीत चहल ने जनपद का कार्यभार ग्रहण करते ही बेसहारा गोवंशों के प्रति अपनी संवेदना दिखाते हुए सम्बंधितअधिकारियों के निर्देशित भी किया है कि कोई भी गोवंश खुले में न रहे सभी को पकड़वाकर गोशाला में रखवाया जाएं जहां उनकी अच्छी तरह से देखभाल हो सके। 

जो गोशाला संचालक लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएं। लेकिन मथुरा के गांव सकराया में बेसहारा गोवंशों से परेशान किसानों ने 150 गोवंशों को पकड़कर गांव में ही एक चार दीवारी के अंदर  बंद कर दिया। बताया गया है कि 20- वर्ष पूर्व इस जगह पर कभी गोशाला हुआ करती थी। 

बंद गोवंश प्रशानिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते भूखे प्यासे हैं। किसानों ने बताया कि ये आवारा गोवंश उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं।

 इन आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गोशाला में छोड़े जाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन उनकी समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया । मूलचंद शर्मा ,दिनेश चौधरी प्रेमचंद आदि किसानों ने बताया कि इस समय खेतों में गेहूं,सरसों और आलू की फसल खड़ी है।

आवारा गोवंश इन फसलों के नष्ट कर रहें हैं। किसान दिन रात अपने खेतों की इन आवारा गोवंशों से अपनी फसलों को बचाने के लिए रखवाली कर रहे हैं। उसके बावजूद भी ये गोवंश फसलों में नुकसान पहुँचा रहें हैं। कई किसान तो सर्दी के मौसम में रात के वक्त खेतों की रखवाली करते समय बीमार तक पड़ गए हैं। 

इन आवारा गोवंशों से परेशान गांव के किसानों ने शनिवार को करीब 150 बेसहारा गोवंशों को पकड़कर गांव में ही एक चार दीवारी के अंदर बंद कर दिया। किसानों ने यह भी बताया कि जब वह गायों को लेकर गौशालाओं में जाते हैं तो बस 1से 2 गायों को ही गौशाला रखी जाती हैं और यहां पर गायों की बड़ी संख्या है। 

वहीं जब अधिकारियों से बार-बार बोला जाता है तो वह कहते हैं कि आप अपने वाहन में भरकर गौशाला ले जाइए। बेसहारा गोवंशों से किसानों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है कि वह अपना काम देखें या फिर इन बेसहारा गोवंश से अपनी फसल की रखवाली। मथुरा जिले के अधिकारी योगी सरकार की योजनाओं को पूरी तरह पलीता लगाने में लगे हुए हैं। 

बार-बार किसानों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से बेसहारा गोवंश से निजात के लिए अनुरोध करने के बाद भी उन्हें बेसहारा गोवंश की समस्या से निजात नहीं मिल रही।

किसान मूलचंद शर्मा, दिनेश चौधरी प्रेमचंद, सुरजो बघेल, देवा ठाकुर जगदीश ठाकुर, रज्जो पूर्व प्रधान बाबूलाल, शिवसिंह ठाकुर चंदो ठाकुर, सतवीर ठाकुर रामहरि ठाकुर एवं समस्त सकराया पंचायत द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी मथुरा से आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गांव से बाहर गोशाला में रखवाएं जाने की मांग की है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर