ठगी का नया तरीका : किसी की भी नई ID बनाई, Friends को ही Friend बनाकर रुपयों की मांग करने लगे

Subscribe






Share




  • National News

सावधान!!! फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर रुपये मांगना ठगी का नया तरीका

योगेश खत्री

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 18 दिसंबर 2020

Facebook ID से Screenshot लिया, नई ID बनाई, Friends को Friend Requests भेजीं और Friends बनते ही रुपयों की मांग करने लगे। ठगों ने आजकल लोगों को ठगने का यह नया तरीका निकाला है। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। 

आप सभी को अवगत कराना है कि हमारे नाम से एक फेक फेसबुक अकाउंट बना लिया गया था, जिसके माध्यम से मोबाइल नंबर 9593173659 पर रुपयों की मांग की जा रही थी। लेकिन आप इष्ट मित्रों की सजगता की बदौलत इसका तुरंत खुलासा हो गया और सौभाग्य से कोई ठगी का शिकार नहीं हो सका और अब वह अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया है। लेकिन फिर भी आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारा फेसबुक अकाउंट यही है, कोई दूसरा नहीं है। दूसरा पेज जरूर है, जो आप जानते ही हैं। 

कृपया सचेत रहें और औरों को सचेत करें। हमारा एक ही शेष है। इसलिए हमारी एक ही फेसबुक आईडी है और एक ही पेज है। जो भी लोग ऐसा कृत्य कर रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि ईश्वर के आशीर्वाद और ईमानदारी से जीवन में आवश्यकता से अधिक मिल जाता है। इसलिए वे सही राह पर चलें।

 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर