उत्तर प्रदेश, मथुरा : छत्ता बाजार के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 25 अगस्त 2020  

थाना कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में  22 जून को हुए सनसनीखेज  दोहरे हत्याकांड के एक और अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी है।

 

पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनाँक 22.06.2020 को होली गेट छत्ता बाजार में दिनदहाड़े हुए दोहरे हत्याकांड में वांछित 25,000/ रु. के इनामी अभियुक्त आकाश चौरसिया को गिरफ्तारी किया गया है।

 

दिनांक 22.06.2020 को  सेठ भीक चन्द्र गली छत्ता बाजार में अभियुक्तगण द्वारा दिनदहाड़े गोलीबारी कर 02 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। प्रकरण के सम्बन्ध में वादी श्री रमाकान्त चतुर्वेदी पुत्र श्री नन्दलाल चतुर्वेदी नि0 580 गली सेठ भीकचन्द छत्ता बाजार मथुरा द्वारा थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 265/2020 धारा 147/148/149/307/302/504/506/120 बी भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट वनाम  आयुष चौरसिया उर्फ आयुष पुत्र संजय चौरसिया निवासी महोली की पौर थाना कोतवाली मथुरा आदि पंजीकृत कराया गया था । अभियुक्त आयुष चौरसिया उपरोक्त को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । अभियुक्त संजय चौरसिया पुत्र स्व0 श्री महादेव चौरसिया निवासी महौली की पौर थाना कोतवाली मथुरा  व आकाश उर्फ आकर्ष पुत्र संजय उपरोक्त व अभि0 आशीष उर्फ छुल्ली, अभिषेक उर्फ पांव पुत्रगण भगवान दास की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा 25000-25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभि0 संजय चौरसिया को दि0 25.07.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 

दिनांक 25.08.2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के कुशल निर्देशन मे व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वांछित इनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार दुबे, एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्री सधुवन राम गौतम मय टीम एवं प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस श्री जसवीर सिंह मय टीम द्वारा उक्त अभियोग में वाछिंत  25,000/-रु  के इनामी अभियुक्त आकाश उर्फ आकर्ष चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया निवासी महौली की पौर थाना कोतवाली मथुरा को के0आर0 कालेज मोड़ से मय तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है  । उक्त घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1. आकाश उर्फ आकर्ष चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया निवासी महौली की पौर थाना कोतवाली मथुरा

 

बरामदगीः-

01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस 315 बोर

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्तः- 

1. मु0अ0सं0 265/2020 धारा 147,148,149,307,302,504,506,120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना                कोतवाली ।

2. मु0अ0स0 381/2020 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली मथुरा ।

 

फरार अभि0- 

आशीष चतुर्वेदी उर्फ छुल्ली पुत्र भगवान दास 2. अभिषेक पुत्र पांव नि0गण लालागंज थाना कोतवाली जनपद मथुरा। (25- 25 हजार के ईनामिया)

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-  

1. निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,मथुरा ।

2. निरीक्षक श्री सधुवन राम गौतम प्रभारी एसओजी,मथुरा मय टीम ।

3. निरीक्षक श्री जसवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस,मथुरा ।

4. उ0नि0 धीरज कुमार यादव थाना कोतवाली,मथुरा

5. उ0नि0 उमेश कुमार शर्मा पुलिस लाईन, मथुरा ।

6.    उ0नि0 श्री धीरज गौतम पुलिस लाइन मथुरा ।

7. का0 365 राजकुमार थाना कोतवाली,मथुरा 8. का0 24 सुधीर कुमार थाना कोतवाली, मथुरा  9. का0 दीपांकुर त्यागी- थाना वृन्दावन मथुरा,10.  का0 युवराज- थाना वरसाना मथुरा, 11. का0 गोपाल- सर्विलांस मथुरा,12. का0 प्रशांत- सर्विलांस मथुरा ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर