उत्तर प्रदेश, मथुरा : विश्व संगीत कुम्भ का 16वाँ दिवस सम्पन्न

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 7 अगस्त 2020

 

पद्मभूषण पं० सामता प्रसाद ट्रस्ट ऑफ तबला, प्रयागराज के तत्वावधान में पद्मभूषण पं० सामता प्रसाद जी की 101 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित "विश्व संगीत कुम्भ" के 16 वें दिन सर्वप्रथम शिल्पायन म्यूजिक एकेडमी वाराणसी की प्राचार्या व  पं० देवाशीष डे की शिष्या डॉ० रागिनी सरना का गायन हुआ। आपने राग मालकौंस में एक ताल में निबद्घ बड़ा ख्याल "जिनके मन राम बिराजें",त्रिताल में निबद्घ छोटा ख्याल "पिउ कहां", त्रिताल में एक त्रिव ट (रचनाकार पं० देवाशीष डे), आड़ा चारताल में तराना (रचनाकार पं० बड़े रामदास जी) प्रस्तुत कर महाराज जी को श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात बनारस घराने के स्व० पं० राम जी मिश्र के शिष्य किशन रामडोहकर जी का स्वतंत्र तबला वादन हुआ।आपने तीन ताल में उठान, पेशकार, कायदे, बांट, रेले, गत, फर्द, टुकड़ा, परन, चक्रदार, तिहाईयां प्रस्तुत कर महाराज जी को श्रद्धांजलि प्रेषित की। आपके साथ हारमोनियम पर संगति श्री जमुना वल्लभ गुजराती ( भैय्यन जी ) ने की।

नीराजना शर्मा नित्य प्रति के संचालन में अपनी रचनात्मकता व कलात्मकता को उड़ेल कर इस "विश्व संगीत कुम्भ" में महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं। संगीत-मनीषी डॉ० राजेन्द्र कृष्ण अग्रवाल ( मथुरा ) ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस ऑनलाइन समारोह में ट्रस्ट की सचिव व विश्व संगीत कुम्भ की संयोजिका डॉ० रेनू जौहरी अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला जौहरी, संरक्षिका डॉ० शशि भारद्वाज, पर्यवेक्षक प्रो० पंकज माला शर्मा व श्री राजीव किशोर श्रीवास्तव, डॉ० इन्दु शर्मा, डॉ० संध्या वर्मा, डॉ० कविता श्रीवास्तव, नागेन्द्र मिश्र, शिवांगी सक्सेना, एकता गुप्ता, विक्की कुमार आदि उपस्थित रहे। ऊर्जा श्रीवास्तव, कामिनी निषाद, स्फूर्ति श्रीवास्तव, इंदाली शर्मा, दर्शी श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, अंतस प्रकाश ने सक्रिय योगदान दिया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर