उत्तर प्रदेश, आगरा : पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला अभियुक्त

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 28 सितम्बर 2020

दिनांक 23.09.2019 को वादी चंचल पुत्र मूलचन्द निवासी गली नम्बर-1 राकेश नगर नरायच थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 12.09.2020 को सांय 4 बजे भूरी सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी गली नम्बर-1 राकेश नगर नरायच थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा जूतों की फैक्ट्री से ऊपर चढकर दीवार फांदकर प्रार्थी के घर में घुसकर प्रार्थी की पुत्री नाम पता काल्पनिक के साथ छेड़छाड की घटना को अंजाम देकर भाग गया। 

उपरोक्त घटना के सम्बंध में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 824/2019 धारा 354/452/504/506 भा.द.वि. व धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम नामजद अभियुक्त भूरी सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद पंजीकृत किया गया था।

इसी क्रम में पंजीकृत अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा द्वारा दिये गये आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छत्ता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एत्माद्दौला को टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग में नामजद अभियुक्त भूरी सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु योजना बनाई गयी और बनाई गयी योजना के तहत लगातार पतारसी-सुरागरसी कर मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 17.02.2020 को राकेश नगर थाना एत्माद्दौला पहुंचे और नामजद अभियुक्त को पुलिस टीम ने एक बारगी दविश देकर छत से गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस टीम छत से लेकर आ रही थी तो पुलिस टीम ने देखा कि वहां पर पहले से मौजूद सोनू पुत्र मलखान, राजेश पुत्र सरदार, मलखान पुत्र नामालूम, सरदार उर्फ सौदान सिंह पुत्र नामालूम, आदि निवासीगण राकेश नगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा के द्वारा पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया और लाठी डण्डों से मारपीट करते हुए पथराव करने लगे तथा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस टीम के मोबाइल भी छींनलिए तथा जान से मारने की नीयत से उ0नि0 मोहम्मद नफीज को छत से फैंक दिया गया और सभी लोग उपरोक्त घटना को कारित करने के बाद गिरफ्तार अभियुक्त भूरी सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी गली नम्बर-1 राकेश नगर नरायच थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को छुड़ाकर फरार हो गये।

उक्त घटना के सम्बंध में थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा पर मु0अ0सं0 113/2020 धारा 147/148/332/353/336/392/307/506 भा.द.वि. व धारा 7 सीएलए एक्ट बनाम 7 नफर अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया, जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीमों के द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर सूचना संलकन कर लगातार दविश दी जा रही थी किन्तु अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हा ेने के कारण फरार चल रहे थे।

उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तों में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.03.2020 को नामजद अभियुक्त मलखान पुत्र हरीमोहन निवासी राकेश नगर थाना एत्माद्दौला जनपद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, दिनांक 12.07.2020 को अभियुक्त सरदार उर्फ सौदान पुत्र हरीमोहन निवासी राकेश नगर नरायच थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसी क्रम में अभियोग में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27.09.2020 को मुखविर द्वारा दी गयी प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त चन्द्रेश पुत्र सौदान सिंह निवासी राकेश नगर नरायच थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा को ढेडी बगिया चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर