मथुरा- 25 हज़ार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा। 02 दिसंबर 2025

यमुना एक्सप्रेसवे के नज़दीक बने एक अंडरपास में सोमवार देर रात एक कुख्यात आरोपी और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। गोलियां चलने के बाद आरोपी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके बाद उसे दबोचकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक घायल युवक हाथरस का रहने वाला पवन उर्फ यशवीर उर्फ बंदर है, जिस पर हत्या के एक मामले में पुलिस पहले से ही इनाम घोषित कर चुकी थी।

जुलाई में बलदेव क्षेत्र के एक बुजुर्ग को गोली मारने की वारदात में वह मुख्य भूमिका में था। रघुवीर सिंह नाम के 85 वर्षीय वृद्ध को उनके अपने ही बेटे की मिलीभगत से गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान 3 अगस्त को रघुवीर सिंह की मौत हो गई थी।

इस सनसनीखेज मामले की तह तक पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि हत्या विनोद ने अपने पिता को रास्ते से हटाने की साजिश खुद रची थी। उस पर करीब दस लाख रुपये का कर्ज था, जिसे उतारने के लिए उसने अपनी बेटी के प्रेमी पवन के साथ मिलकर योजना तैयार की। विनोद अपने पिता को अस्पताल ले जाने का बहाना बनाकर मोपेड से बाहर लाया और रास्ते में पहले से छिपे पवन ने गोली चला दी।

वारदात के बाद विनोद ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए अज्ञात बदमाशों पर आरोप लगाया, लेकिन जांच में सारी कहानी उजागर हो गई। विनोद और उसकी बेटी प्रीति को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

सोमवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पवन एक्सप्रेसवे के 140 माइलस्टोन के पास मौजूद है। बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान और SOG टीम तुरंत मौके की ओर रवाना हुई। पुलिस को आते देख पवन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चली पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा।

यह भी देखें-

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500