उत्तर प्रदेश, मथुरा : महावन में टीकाकरण के कारण 1 वर्षीय बालिका हुई कोरोना संक्रमित

Subscribe






Share




  • National News

रजत शर्मा

महावन (मथुरा) 12 सिंतबर 2020

एक और राज्य सरकार एव जिला प्रसाशन बच्चों की शिक्षा और स्वस्थ को लेकर गम्भीर है। वहीं दूसरी ओर कुछ कर्मचारियों की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आती है।

ऐसे ही एक मामला महावन क्षेत्र का सामने आया। जब माता पिता ने आज सुबह चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचना दी कि उनकी 1 वर्षीय पुत्री को आशा के द्वारा जन्म के बाद लगने वाला टीकाकरण किया गया। जिसके बाद से ही बालिका को  पूरी शरीर पर खुजली और फुंशिया हो गई है। इसके  बाद चाइल्डलाइन सदस्य उक्त बालिका तथा उसके माता पिता के साथ को नजदीकी  स्वास्थ्य केंद्र गोकुल पहुंचे। किन्तु वहां पर कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नहीं था। तब चाइल्ड लाइन सदस्य ने वँहा उपस्थित सफाईकर्मी  से बात की। तब उसके द्वारा नाम न बताने की शर्त पर बताया गया कि पिछले 6 दिन से वहां कोई भी स्वास्थ्य कर्मी  कार्य पर नहीं आया है। इसके बाद चाइल्डलाइन सदस्य उक्त बालिका को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां जाकर बालिका को आपातकालीन विभाग में दिखाया तब उपस्थित डॉक्टर द्वारा बालिका को देखकर उसे  सम्बन्धित दवाईयां दी। किन्तु डॉक्टर द्वारा बालिका के टिकाकरण से संक्रमित होने की बात पर अपना कोई वक्तय नही दिया गया। इससे पूर्व भी जनपद मथुरा के गाँव बरखा का मामला प्रकाश में आया था। जिमसें माता पिता ने टिकाकरण के बाद बच्ची को पैरों में समस्या की शिकायत की थी।

चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी कर्मचारी का न होना बहुत ही चिंता जनक है तथा अपने दायित्व के प्रति उदासीनता दर्शाता है। अगर किसी बच्चे को कोई स्वास्थ सम्बन्धी समस्या हुई। तो मोके पर किसी भी कर्मचारी के न होने पर बच्चे की जान खतरे में आ सकती है। साथी ही टिकाकरण से होने वाली समस्या की यह दूसरी घटना जनपद में सामने आई है। अतः चाइल्ड लाइन सदस्य इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलेंगे तथा उक्त मामले की जांच कराए जाने तथा दोषीयो के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने हेतु लिखित पत्र देंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर