हर्षिता को उत्कर्ष कार्य के लिए ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

Subscribe






Share




  • States News

धनीराम खंडेलवाल

मथुरा 10 मार्च 2021

दिल्ली की लक्मे अकैडमी ने मथुरा की हर्षिता को उत्कर्ष कार्य एवं अपार मेहनत लग्न से कार्य करने पर ट्रॉफी से किया सम्मानित केक काटकर बांटी खुशी, दी शुभकामनाएं।

बता दें कि मथुरा की सोनी ब्यूटी केयर की हर्षिता खंडेलवाल ने लखनऊ में आयोजित सुरुचि मेकअप ग्लैम शो अवार्ड 2021 को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के रूप में जीतकर ब्रज का नाम रोशन किया था इस अवार्ड के बारे में दिल्ली की लक्मे एकेडमी को जैसे ही पता चला हर्षिता खंडेलवाल को दिल्ली लकमे की मैनेजमेंट डायरेक्टर सीमा ने आमंत्रित किया और इस उत्कर्ष कार्य को करने के लिए बधाई देते हुए ट्रॉफी से सम्मानित किया।

साथ ही बच्चों ने हर्षिता के साथ केक काटकर जश्न मनाया मैनेजमेंट डायरेक्टर सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्षिता खंडेलवाल ने 2 वर्ष पूर्व हमारे यहां मेकअप आर्टिस्ट की ट्रेनिंग ली थी और उसने मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर जो नाम कमाया है उसमें कहीं ना कहीं लक्मे अकैडमी दिल्ली का नाम भी रोशन किया है जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए तरीफ की व्रज का नाम ही नहीं उसने दिल्ली लक्मे अकैडमी का भी नाम रोशन किया है उस की अपार सफलता और मेहनत के लिए महिला दिवस के अवसर पर ब्रज का नाम रोशन करने वाली हर्षिता को ट्रॉफी से सम्मानित किया है जिसके लिए सभी एक्सपर्ट स्टॉप द्वारा हर्षिता को शुभकामनाएं no ने खुशियां बांटी इस मौके पर इस मौके पर एकेडमी की मैनेजमेंट डायरेक्टर सीमा एडमिन डायरेक्टर अंजली मेकअप आर्टिस्ट स्वाति हेयर स्ट्रेटनर श्वेता एवं पूजा ममता रेखा सुनीता नेहा रुचि आरिफ हनीफ प्रिया अंजलि गुड़िया श्वेता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर