RBI: मार्च से नहीं चलेंगे 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट

Subscribe






Share




  • National News

RBI: मार्च से नहीं चलेंगे 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के असिस्टेंट जनरल मैनेजर बी महेश ने कुछ पुराने नोटों के चलन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. RBI भारतीय बाजार से 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस ले सकती है. RBI के एजीएम बी महेश ने कहा कि RBI 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर विचार कर रही है. 

क्या होंगे पुराने नोट 

RBI के एजीएम बी महेश के 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद होने की घोषणा के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इन पुराने नोटों का क्या होगा. RBI पुराने नोटों को चलन से बाहर करने से पहले उसी कीमत के नए नोट बाजार में जारी करती है. जब बाजार में नए नोट Circulation में आ जाते हैं, तब पुराने नोटों को वापस लिया जा सकता है. दो साल पहले देश में फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिहाज से कई कीमतों के नए नोट जारी किए गए थे. अब नए नोट बाजार में चलन में आ चुके हैं, इसलिए फेक करेंसी पर रोक लगाने के लिए RBI पुरानी सीरीज के कई नोट वापस ले सकती है. जब भी इन पुराने नोटों के चलन पर रोक लगेगी, तब लोगों को ये पुराने नोट बैंक में जमा करने का समय दिया जाएगा. इन पुराने नोटों की कुल कीमत व्यक्ति के बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी अथवा उसे उसी कीमत के नए नोट दे दिए जाएंगे. 

परेशानी का सबब बने 10 रुपये के सिक्के

RBI द्वारा जारी किए गए 10 रुपये के सिक्के लंबे समय से बैंक के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. कई बार बाजार में इनके अवैध होने की अफवाह सामने आती है. इन अफवाहों के कारण ही लोग 10 रुपये के सिक्के लेने से कतराते हैं. कई 10 रुपये के सिक्कों पर Rupee का मार्क नहीं है और इन्हें लेकर लोगों के मन में संदेह भी बना रहता है. इस समस्या को लेकर RBI के एजीएम बी महेश ने कहा है कि सभी बैंक समय-समय पर 10 रुपये के सिक्कों को लेकर जागरूकता निर्देश जारी करें. RBI ने यह भी कहा बैंक हर संभव प्रयास करें, ताकि 10 रुपये के सिक्कों का सर्कुलेशन बाजार में बना रहे. इससे पहले RBI ने भी जनता को 10 रुपये के सिक्कों की वैधता को लेकर जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए थे.

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर