वृंदावन- अब घर बैठे हो सकेंगे बिहारी जी के लाइव दर्शन

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा-वृंदावन। 21 नवंबर 2025

मथुरा स्थित प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में भक्तों को अब एक नई सुविधा मिलने जा रही है। मंदिर प्रबंधन ने तय किया है कि जल्द ही पूजा और आरती का सजीव प्रसारण शुरू किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बैठे भक्त भी घर से जुड़ सकेंगे। इसके लिए तकनीकी कंपनी का चयन कर लिया गया है और संभावना है कि होली से पहले यह सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी।

दरअसल, मंदिर में प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन हेतु पहुंचते हैं। सामान्य दिनों में करीब 20 से 25 हजार श्रद्धालु आते हैं, जबकि शनिवार-रविवार को यह संख्या कई गुना अधिक हो जाती है। बड़े त्योहारों पर दर्शनार्थियों की भीड़ लाखों तक पहुंच जाती है, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था दोनों पर दबाव बढ़ जाता है। भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए चुनौती बन जाता है और बुजुर्ग तथा दूर-दराज से आने वाले भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इसी समस्या के समाधान के लिए बांके बिहारी मंदिर की हाई-पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की आठवीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल 14 मुद्दों पर विचार किया गया। सबसे प्रमुख मुद्दा भीड़ प्रबंधन का रहा। कमेटी के अध्यक्ष, हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अशोक कुमार के अनुसार, दो कंपनियों ने लाइव प्रसारण हेतु प्रस्ताव दिया था, जिनमें से एक को अंतिम रूप दे दिया गया है।

मंदिर समिति के मुताबिक यह कंपनी अपने खर्च पर पूरी तकनीकी व्यवस्था स्थापित करेगी। लाइव प्रसारण शुरू होने से भीड़ का दबाव कम होगा और भक्त आराम से घर बैठे दर्शन कर सकेंगे। समिति का मानना है कि इससे मंदिर परिसर की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित रहेगी और व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा पाएंगे।

यह भी देखें- कॉरिडोर को लेकर क्या बोल गईं Delhi Cm Rekha Gupta

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर