पं भक्तमाली दया, करुणा एवं भक्ति की प्रतिमूर्ति - महंत किशोर दास महाराज

Subscribe






Share




  • National News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (22-08-2020)

 

ब्रज के मूर्धन्य संत पं. जगन्नाथ प्रसाद भक्तमाली महाराज के 36 वें प्रिया प्रीतम मिलन महोत्सव का  शुभारंभ गोरेलाल के महंत किशोर दास महाराज, महंत सुतीक्षण दास एवं महंत फूलडोल बिहारी दास द्वारा चित्रपट के  समक्ष दीप प्रज्योलित कर किया गया।महंत किशोर दास महाराज ने कहा कि पूज्य पं भक्तमाली जी का जीवन दर्शन संतो के लिए एक आदर्श व अनुपम उदाहरण है। वह माधुर्य, दया, करुणा एवं भक्ति की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उनके हृदय में सदैव श्री श्यामा श्याम विराजते थे। जिसका अनुभव व दर्शन पंडित जी ने साक्षात किया है। वह ठाकुर को भाव से रिझाते थे। उन्होंने कहा कि बिना भाव के भक्ति नहीं हो सकती है। पूज्य भक्तमाली जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महंत सुतीक्षण दास महाराज ने कहा कि लोगों को महापुरुषों का सदैव सत्संग व उनके आदेश तथा आचरण का अनुपालन व अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने भक्तमाली जी को विरक्त शिरोमणि संत बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने पं. भक्तमाली जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी गृहस्थ में रहते हुए बड़े विद्वान व उच्च कोटि के संत थे। महाराज जी के दर्शन व श्रवण को श्री डोंगरेजी महाराज, श्री हरि बाबा, श्री उड़िया बाबा, मां आनंदमई, श्री प्रभुदत्त ब्रह्मचारी, स्वामी अखंडानंद महाराज, महंत नृत्य गोपाल दास जैसे उच्च कोटि के संतों की एक लंबी श्रृंखला है। उन्होंने कभी भी कुछ संचय ना कर परमार्थ के कार्यों में अपना जीवन लगा दिया। श्रीमति वृन्दावनी लाली ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण यह महोत्सव पूर्णत: सरकारी नियमों के अनुरूप बहुत सादगी के साथ आयोजित किया जा रहा है। श्री राम कृपालु दासाचार्य मौनी ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रथम दिवस में प्रातः श्री भक्तमाल जी का पाठ गायन श्री राम कृपाल दास चित्रकूटी व भूतनाथ बाबा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम बल्लभ शर्मा, राजेश चंद्र शर्मा, बाबूलाल, राधारमण पाठक, बंशीलाल, राम नारायण, मृदुल शर्मा, अभिराज शर्मा, यदु शर्मा, वासु शर्मा, शानू शर्मा, श्रीमती श्यामलता, प्रिया व कविता शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रसिक शर्मा व संयोजन अनूप शर्मा ने किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर