मथुरा- एथेनॉल से भरा टैंकर हाईवे पर पलटा, विस्फोट से मची अफरातफरी, फायर स्टेशन के ऑफिसर और फायरमैन झुलसे

Subscribe






Share




  • National News

मनीष शर्मा। मथुरा 20 अगस्त 2025

मथुरा जिले में जयपुर–बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। एथेनॉल लोडेड एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटने के तुरंत बाद तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते उसमें भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में लपटें आसमान तक उठने लगीं। चालक समय रहते कूद गया और उसकी जान बच गई। घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का काला गुबार साफ दिखाई दे रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर उमड़ पड़े। थोड़ी ही देर में मांट, भूतेश्वर और रिफाइनरी की दमकल टीमें वहां पहुंचीं। करीब पांच फायर टेंडर लगातार पानी की बौछारें मारते रहे, तब जाकर आग को काबू किया जा सका। यह पूरी प्रक्रिया सुबह 4 बजे से लेकर लगभग चार घंटे तक चली।

इस दौरान आग बुझाने की कोशिश में मांट फायर स्टेशन के सेकेंड ऑफिसर किशन सिंह और फायरमैन शाकिर झुलस गए। दोनों को तुरंत उपचार के लिए स्वर्ण जयंती अस्पताल भेजा गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, टैंकर में कुल चार चैंबर थे, जिनमें से एक फट चुका था। बाकी टैंकों में भरे रसायन के कारण खतरा और ज्यादा था। यही वजह रही कि आग बुझाने में लंबा समय लगा और टीम को बेहद सतर्कता बरतनी पड़ी।

महावन थाना प्रभारी योगेश यादव ने जानकारी दी कि यह टैंकर संभल स्थित धान बायो ऑर्गेनिक प्लांट से मंगलवार शाम लगभग 6 बजे रवाना हुआ था और मथुरा रिफाइनरी की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर तुरंत घटनास्थल से भाग निकला।

एफएसएसओ किशन सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण था। किसी भी वक्त बाकी तीन टैंकों में धमाका हो सकता था, इसके बावजूद पूरी टीम लगातार आग पर नियंत्रण करने में जुटी रही। आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी।

एमआर ग्रुप (स्वीटी सुपारी) की ओर से सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और नंदोत्सव की शुभकामनाएं।

यह भी देखें- Cm Yogi in Mathura

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर