मथुरा- चलती ट्रेन से गिरा पंजाब का युवक, मौके पर मौत, परिवार पर टूटा दुखों का साया

Subscribe






Share




  • National News

राजू चौहान। मथुरा 20 अगस्त 2025

मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली रेल मार्ग पर सफर कर रहा 22 वर्षीय युवक चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत युवक की पहचान पंजाब के जिला गुरदासपुर, थाना होरा गल्ला क्षेत्र के गांव साहलपुर निवासी कमलजीत (पुत्र पंजाब सिंह) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। हादसे की सूचना पर परिजन भी तुरंत छाता पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक कमलजीत किसी काम से पंजाब से बड़ौदा जा रहा था। वह हापुड़ एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान छाता रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से गिर पड़ा। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और उसने वहीं दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच से साफ है कि हादसा ट्रेन से गिरने के कारण हुआ है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनका कहना है कि कमलजीत परिवार का सहारा था और कामकाज के सिलसिले में ही यात्रा कर रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

एमआर ग्रुप (स्वीटी सुपारी) की ओर से सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और नंदोत्सव की शुभकामनाएँ।

यह भी देखें- बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर हंगामा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर