विश्व प्रसिद्ध बरसाना की लठमार होली की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 7 मार्च 2021

ब्रज की रंगीली होली को योगी सरकार ने राजकीय मेला तो घोषित कर ही दिया है। वहीं मेला को लेकर बरसाना स्थित रंगीली महल में जिलाधिकारी नवनीत सिहं चहल, पुलिस अधिक्षक डा० गौरव ग्रौवर व गोवर्धन तहसील के एसडीएम राहूल यादव ने की बैठक। बैठक में बिजली विभाग, सास्कृतिक विभाग, रोडवेज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

वही जिला प्रशासन के लिए रंगीली मेला कुंभ के चलते चुनौती बनता नजर आ रहा है। एक साथ दो बडे विश्व स्थर के मेलों ने प्रशासन की बैचेनी बडा दी है। वही रंगीली होली में आने वाले देश विदेश से श्रृद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।

वहानों को लेकर गोवर्धन रोड, कोसी रोड, छाता रोड व राजिस्थान से आने वाले वहानों को लेकर 23 पार्किंग बनाई गयी है। यात्रियों के लिए 100 बसों से भी अधिक रंगीली मेला में लगाने को कहा गया। स्वास्थ विभाग ने मेला के लिए दस टीमें तैयार की। वही अग्निशमन की चार से अधिक गाडिय़ों मेला में तैयार रहेगी। 

मेला की शोभा बनाने के लिए सास्कृतिक विभाग भी अपनी कलाँ का प्रदर्शन करेगा। पीने के पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा  गया। मेला में आवारा पशुओं को लेकर जिलाधिकारी ने ध्यान देने को कहा और वही मन्दिर से लेकर बरसाना नगर में लाइटों की व्यवस्था पर बैठक में ध्यान दिया गया जिससे श्रृद्धालुओं को परेशानी का सामना न उठाना पडे।

रंगीली मेला पर निगरानी रखने व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी केमरें लगाये जायेगे। वीआईपीयों की बैठने की व्यवस्था, रगीली चौक व हुरियारों के आने जाने के मार्ग को ठीक से जाँचा गया। सफाई को लेकर बरसाना ही नही बरसाना देहात पर भी ध्यान दिया जायेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर