उत्तर प्रदेश, मथुरा : कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों से मिला

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 25 अगस्त 2020

गोवर्धन विधान सभा के नीम गाँव बरसाना मे यात्री टिनशेड गिरने से घायल पीड़ितजनों से हाईवे स्थित माहेश्वरी अस्पताल जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में जाकर मिला।

इस दौरान प्रदीप माथुर पूर्व नेता विधानमंडल दल व पूर्व विधायक ने कहा कि यात्री शेड गिरने की दुर्घटना बहुत दु:खद है। इस मामले में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की लापरवाही जगजाहिर है। इस शेड के गिरने की उच्च स्तरीय जांच प्रदेश सरकार करवाए और मृतक आश्रित परवारीजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये और घायलों को 5-5 लाख कि आर्थिक सहायता के साथ इनका नि:शुल्क चिकित्सा प्रदेश सरकार के दुबारा करवायी जाए। दीपक चौधरी जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा ने कहा कि नीमगांव बरसाना मे विधायक निधि से बनी शेड दुर्घटना पर कांग्रेस पार्टी बेहद दुखी है। मृतकों के लिए अपनी शोक संवेदना प्रकट करती है। इस विधायक निधि शेड गिरने की जांच की जाए और मृतक औऱ घायल आश्रित परिवारीजनों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाये और इस घटना के दोषियों के खिलाफ पुलिस एफ.आई.आर. दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस जन आंदोलन करेगी और इस दौरान साथ मे प्रमुख रुप से सर्व श्री विनेश सनवाल वाल्मीकि, लता चौहान,  प्रवीण भाष्कर, पं तपेश गौतम, प्रवीण ठाकुर, शिशुपाल चौधरी, कुशकुमार सिंह, नीरज वाल्मीकि, तपिल सारस्वत, अजय शर्मा आदि के साथ अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर