ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू

Subscribe






Share




  • States News

लखनऊ 8 अप्रैल 2021

यूपी में योगी सरकार ने लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है, जो कि आज रात से लागू होगा। यूपी में रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

कोरोना को लेकर देश-विदेश की स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है। आज भारत में कोरोना के सर्वाधिक 1 लाख 26 हजार 789 केस सामने आए हैं। पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। इस दौरान महाराष्ट्र के साथ दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश आदि में काफी संख्‍या में कोरोना मामले सामने आ रहे हैं जबकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कई राज्‍यों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान कर दिया है। 

महाराष्‍ट्र के बाद कोरोना की सबसे खराब स्थिति मध्‍य प्रदेश, यूपी, राजस्‍थान और दिल्‍ली की है। इसलिए राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। दिल्‍ली में 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू है। 

मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों में तीन महीने तक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया है। राज्‍य के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके अलावा हर रविवार को सभी शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसमें इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्‍वालियर, छिंदवाडा, उज्‍जैन, मंदसौर और होशंगाबाद समेत सभी बड़े शहर शामिल हैं. इस पहले 12 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था।

राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्‍य के 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। यह रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी है। बता दें कि 22 मार्च को 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था, जिनमें अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा और कुशलगढ़ शामिल थे। इसके बाद 31 मार्च को फिर जारी हुई गाइडलाइन में चित्तौड़गढ़ और आबू रोड को भी इसमें शामिल कर दिया गया है। पहले रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू था। लेकिन अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू है।

यूपी में योगी सरकार ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है, जो कि आज रात से लागू होगा। यूपी में रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

बहरहाल, यूपी में नाइट कर्फ्यू का आदेश नगर निगम क्षेत्र में ही लागू होगा। फल, सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल और दवा की सप्लाई जारी रहेगी। इसके अलावा नाइट शिफ्ट के सरकारी, अर्ध सरकारी, कार्मिक व आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को आने जाने में छूट मिलेगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर आ जा सकेंगे। सभी प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। नर्सिंग, पैरा मेडिकल संस्थान और चिकित्सीय सेवा संस्थान खुले रहेंगे।

इन राज्‍यों में नहीं है नाइट कर्फ्यू

यूपी, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान के अलावा दिल्‍ली में नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद उत्‍तराखंड, झारखंड, बिहार, छत्‍तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश नाइट कर्फ्यू नहीं है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर