वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा में चोर व लुटेरे अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, देहात व क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना आजादपाल सिंह टीम द्वारा दि0 23.07.2020 को अभियुक्त साहिद पुत्र साहुन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरासाइकिल प्लसर रंग काला मय अवैध तमंचा व 2 जिंदा कार0 315 बोर बरामद हुए है। कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त साहिद उपरोक्त ने बताया कि मैं चोरी की मो0सा0 OLX के माध्यम से पार्टी बुलाकर धोखाधडी करता हूँ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1. मो0सा0 पल्सर रंग काला, बिना रजि0 नंबर जिसका चैसिस न0 MD2A11CY9JRB46982 ( सही रजि0न0 HR 51 BT 4546) ।
2. 1 अदद तमंचा व 2 जिंदा कार0 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभि0 साहिद उपरोक्त
1 मु0अ0सं0 612/17 धारा 392/420 भा0द0वि0 थाना बरसाना, मथुरा
2.मु0अ0सं0 400/18 धारा 406/420 भा0द0वि0 थाना कोसीकला मथुरा
3.मु0अ0सं0 463/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना मथुरा
4.मु0अ0सं0 496/18 धारा 393/420 भा0द0वि0 थाना कोसीकलाँ मथुरा
5 मु0अ0सं0 231/2020 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भा0द0वि0 थाना बरसाना
6 मु0अ0सं0 232/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरसाना
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा