ब्राह्मण सेवा संघ ने ध्वज स्थापन कर कुम्भ शिविर का किया उद्धघाटन

Subscribe






Share




  • National News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (17-02-2021)

वृंदावन यमुना किनारे लग रहे वैष्णव कुंभ में ब्राह्मण सेवा संघ के शिविर का ध्वज स्थापन एवं उद्धघाटन संघ के पदाधिकारियों संत महानुभावो एवं समाज सेवियों ने संयुक्त रूप से विधिवत वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर किया ।

इस अवसर पर शिविर उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ का भव्य एवं बृहद सेवा शिविर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं सेवा कार्यो मे अहम भूमिका का निर्वाह करेगा । उन्होंने कहा कि जिस मनोयोग एवं सेवा भावना से व्यवस्था बनाई गई है वह प्रसंसनीय है । ब्राह्मणों के इस शिविर में आकर मैं अपने को धन्य अनुभव कर रहा हूँ । संघ के संस्थापक चंद्रलाल शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संघ अपने स्थापन काल से ही विप्र समाज के साथ साथ सर्व समाज की सेवा में अहम भूमिका निर्वाह कर रहा है । इस वैष्णव बैठक का संचालन कर सेवा कार्यो के साथ साथ आध्यात्मिक , सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन कर शिविर को दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएगा । संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि ब्राह्मण सेवा संघ के 40 दिवसीय शिविर में श्रीमद्भागवत कथाएँ , रासलीला, रामलीला, व भक्त चरित्र , तीर्थ पुरोहित सम्मेलन यमुना मुक्ति संकल्प सम्मेलन, नारिशशक्तिकरण संगोष्ठी, विप्र मातृ सम्मेलन, विद्वत सम्मेलन, संत सम्मेलन, सेवायत आचार्य सम्मेलन एवं विप्र महा सम्मेलन, व कुंभ भ्रमण शोभा यात्रा के साथ साथ भजन संध्या, बृज लोक संगीत मंचन एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

संयोजक पंडित सत्यभान शर्मा एवं कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज ने बताया कि शिविर में स्थायी रूप से चिकित्सा सेवा संचालित रहेगी तथा नेत्र चिकित्सा हेतु पंजीयन कर निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा । उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा जिसे रक्तदाता फाउंडेशन आयोजित करेगी ।

अपने आशीर्वचन में संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज एवं स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा संतो के इस विराट कुंभ में बहु आयामी सेवा शिविर की स्थापना कर प्रेरणादायक एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो कि सेवा संघ की सेवा भावना का परिचायक है। संचालन संघ के महासचिव जगदीश नीलम ने किया । 

समारोह में प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज, महाराज सुग्रीव क़िलाधीश, आचार्य विष्णु कांत शास्त्री,पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश गौतम, मनोज मोहन शास्त्री, मृदुल कांत शास्त्री, संजीव कृष्ण ठाकुर जी,आचार्य राजू भैया, विनय त्रिपाठी, स्वामी शिवदयाल शर्मा, डॉ विनोद बनर्जी, वृन्दावन आचार्य, श्याम सुंदर बृजवासी, चंद्रनारायण शर्मा और विनीत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर