मथुरा : हाईवे पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 28 जुलाई 2020

 

थाना हाईवे पुलिस द्वारा दिनांक 29.02.2020 को हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 अभियुक्तों की गिरफ्तार की गई है।

दिनांक 29.02.2020 को थाना हाईवे क्षेत्रान्तर्गत बाजना पुल के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। थाना हाईवे पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यावही कराते हुए शव की शिनाख्त अजीज अंसारी नि0 सिघैयदीह थाना सिघीघाट जिला गोड्डा झारखण्ड के रुप में की गई। 

पोस्टमार्टम की कार्यवाही के दौरान मृत्यु का कारण गला घोटना पाया गया। उक्त सम्बन्ध में  वादी श्री हनीफ अंसारी पुत्र सामू अंसारी निवासी सिंधमदीह घाट पंचायत गंगाकला पथरगामा जिला गोड्डा, झारखण्ड द्वारा थाना हाईवे पर मु0अ0सं0 104/2020 धारा 302/201 भादवि  पंजीकृत कराया गया था। 

उक्त घटना के सफल अनावरण  हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक, नगर व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी द्वारा उक्त क्रम में प्रभारी निरीक्षक हाईवे श्री विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक हाईवे श्री विनोद कुमार मय टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित/विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये अभियुक्त 1. श्रीमती तहमून बीबी उर्फ तैबून पत्नी अजीज अंसारी नि0 सिघैयदीह थाना सिघीघाट जिला गोड्डा झारखण्ड (मृतक की पत्नी) 2 गजेन्द्र पाल पुत्र मंगली निवासी अहोरा मई थाना मूसाझाग जिला बदांयू, उ0प्र0 (मृतका की पत्नी का प्रेमी) को दिनाँक 28.07.2020 को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त  अभियोग में अभियुक्त महावीर पुत्र श्यामलाल नि0 मलरिया मिर्जापुर थाना गडिया रंगीन जिला शाहजहाँपुर,उ0प्र0 को दिनाँक 15.06.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

 

घटना का विवरण- मृतक अजीज अंसारी की पत्नी तहमून बीबी उर्फ तैबून के अपने प्रेमी अभियुक्त गजेन्द्र पाल उपरोक्त के साथ अवैध सम्बन्ध थे। तहमून बीबी उर्फ तैबून झारखण्ड से भागकर अपने प्रेमी गजेन्द्र के साथ रह रही थी । अपने पति से पीछे छुडाने के लिए मृतक की पत्नी तैबुन ने अपने प्रेमी गजेन्द्र उपरोक्त व उसके साथी महावीर उपरोक्त के साथ मिलकर अपने पति अजीज अंसारी की हत्या कर दी गई थी ।  

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1 गजेन्द्र पाल पुत्र मंगली निवासी अहोरा मई थाना मूसाझाग जिला बदांयू, उ0प्र0।

2 तहमून बीबी उर्फ तैबून पत्नी अजीज अंसारी नि0 सिघैयदीह थाना सिघीघाट जिला गोड्डा, झारखण्ड

 

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना हाईवे, मथुरा 

2. का0 जिनेन्द्र कुमार थाना हाईवे

3. का0 प्रतीक भारद्वाज थाना हाईवे

4. का0 राहुल कुमार  थाना हाईवे

5. म0का0 1379 प्रियंका थाना हाईवे

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर