उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी : फूलबेहड़ सीएचसी अधीक्षक ने झोलाछाप डॉक्टरों को दिया अभयदान, महज शपथपत्र पर सीज क्लीनिकों को खोलने का दिया आदेश

Subscribe






Share




  • National News

राकेश मौर्य

लखीमपुर खीरी 28 अगस्त 2020

खीरी जनपद के महेवागंज कस्बे में सम्पूर्ण लाकडाउन के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों के सीज किए गए अस्पताल व क्लीनिकों के संचालकों पर फूलबेहड़ पीएचसी प्रभारी अमितेश दत्त द्विवेदी ने अपनी मेहरबानियां लुटानी शुरू कर दी है। बुधवार को सभी अवैध अस्पताल व क्लीनिकों को दोबारा से खोल दिया गया है। जहां एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टरों ने गरीब व मासूम मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का कारोबार ज़ारी कर दिया है। जबकि सीएचसी प्रभारी डाक्टर अमितेश दत्त द्विवेदी का कहना है कि सीज क्लीनिकों के संचालकों ने लिखित शपथ पत्र दिया है कि वह भविष्य में इन दुकानों में क्लीनिक या अस्पताल का संचालन नहीं करेंगे। 

 

जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण लाकडाउन के दौरान महेवागंज कस्बे की दुबग्गा बाजार रोड पर झोलाछाप डाक्टर सद्दाम हुसैन समेत कई अवैध क्लीनिक व अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर चार मई को तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी कर करीब आधा दर्जन क्लीनिकें सीज कर दी थी। जिसमें झोलाछाप डॉक्टर सद्दाम हुसैन का मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा कथित नर्सिंग होम तथा मेडिकल स्टोर भी सीज किया गया था। इस प्रकरण की खबर छपने पर बौखलाए झोलाछाप डॉक्टर सद्दाम ने आधा दर्जन साथियों के साथ एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार पर हमला कर मारपीट, कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी। जिसमें पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर सद्दाम समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 

इधर डाक्टर अमितेश दत्त द्विवेदी ने इन अवैध अस्पताल व क्लीनिकों को सीज करने के अलावा अन्य कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा। मेडिकल स्टोर की आंड में  झोलाछाप डॉक्टर सद्दाम हुसैन द्वारा संचालित नर्सिंग होम में सोशल डिस्टेंसिंग के विपरीत मरीजों की काफ़ी भीड़ पाई गई थी, ऐसी दशा में भी सीएचसी प्रभारी ने महामारी अधिनियम की धारा 188 के तहत झोलाछाप डॉक्टर सद्दाम हुसैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि यह चर्चा आम है कि सेटिंग गेटिंग के चलते सिर्फ सीज के अलावा कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

इधर बुधवार को सभी झोलाछाप डाक्टरों ने दुकानें खोल दीं। जहां पहले की तरह फिर से मरीजों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ का काला कारोबार शुरू हो गया। इस बाबत फूलबेहड़ सीएचसी प्रभारी डाक्टर अमितेश दत्त द्विवेदी से मालुमात की गई तो उन्होंने कहा कि लाकडाउन में महेवागंज कस्बे के दुबग्गा बाजार रोड पर पांच क्लीनिक व मेडिकल स्टोर सीज किए गए थे, सद्दाम ने अपने मेडिकल स्टोर के दस्तावेज दिखाये है, अन्य क्लीनिक संचालकों ने भविष्य में दोबारा क्लीनिक न चलाने का शपथ पत्र दिया है। शपथपत्र के आधार पर ही सीज दुकानो को खोलने की अनुमति दी गई है, अगर कोई भी दोबारा क्लीनिक चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर