उत्तर प्रदेश, मथुरा : राया में 25 अगस्त को हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 27 अगस्त 2020

 

लूट के 1 लाख 41 हजार नौ सौ रुपये सहित दो अभियुक्त किये गिरफ्तार।

आपको बता दें कि राया थाना क्षेत्र के जोगपुरा गांव में दिलीप सिंह ने 25 अगस्त को पुलिस को सूचना दी कि उसके घर से रात 11:00 बजे चार बदमाशों द्वारा लूट की गई है, तथा घर में रखे हुए चार लाख पचास हजार रुपये लूट लिए गए हैं।

पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की राया पुलिस और स्वाट टीम ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जब वादी से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और कड़ाई से पूछताछ करने पर वह घबराने लगा और वादी ने कहा कि यह घटना मैंने स्वयं कारित की है।

दिलीप सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं फौज की भर्ती देख रहा था और फौज में भर्ती होने के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रहा था, एक व्यक्ति द्वारा फौज में भर्ती कराने के लिए रुपए की मांग की गई थी लेकिन रुपए की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई इस संबंध में दिलीप ने अपने पिता और भाई से भी कहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

जब दिलीप को कहीं से भी रुपयों की व्यवस्था होने का कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो उसने षड्यंत्र के तहत अपने भाई इंद्रजीत की दुकान में बिक्री के रखे हुए रुपयों को चुराने के लिए लूट का षडयंत्र बनाया बनाया, और लूट के षड्यंत्र के तहत दिलीप ने 25 अगस्त की रात्रि में समय करीब 11:00 बजे अपने कमरे में चार बदमाशों का आना दिखाया और तमंचे के बल पर अपने साथ मारपीट करके घर के अलमारी में रखे हुए रुपए लूटकर ले जाना बताया, और स्वयं दिलीप द्वारा अपने खुद के सिर को सीडी में मारकर चोट पहुंचाई और बदमाशों द्वारा चोट पहुंचाना बताया गया।

साथ ही दिलीप ने बताया कि फौज में भर्ती होने के लिए 18 से 21 वर्ष की उम्र निर्धारित होती है,  मेरी उम्र निकल गई इसलिए मैंने फौज में भर्ती होने के लिए फर्जी आधार कार्ड सुरेंद्र पुत्र रामपाल निवासी गेंजरा थाना राया मथुरा से बनवाया था, और ग्राम प्रधान हथोनी पंचायत समिति सेवर भरतपुर राजस्थान के पते का फर्जी निवास प्रमाण पत्र फर्जी ग्राम प्रधान के नाम की मोहर स्वयं बनाकर मेरा फर्जी आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया, पूछताछ में अभियुक्त दिलीप द्वारा घटना को कुबूल करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटे हुए 1 लाख 41 हजार 9सौ रुपये  व एक प्रिंटर एक लैपटॉप कीबोर्ड बरामद किए हैं, अभियुक्त दिलीप ने बताया कि उसके भाई इंद्रजीत ने यह बताया कि पिता के कहने पर साढे ₹4 लाख लिखवा दिए थे ताकि पुलिस पर प्रभाव पड़े, पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त दिलीप और अभियुक्त सुरेंद्र जिसने फर्जी आधार कार्ड बनाया था दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

इस पूरे मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि 25 अगस्त को थाना क्षेत्र के गांव जोगपुरा में लूट की घटना बताई गई थी जिसमें कड़ाई से पूछताछ करने पर वादी द्वारा स्वयं घटना करना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर लूट के पैसे बरामद कर लिए हैं साथ ही फर्जी आधार कार्ड बनाने में प्रयुक्त सामान भी बरामद कर लिया है उक्त मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर