ब्रेकिंग न्यूज़ - उत्तर प्रदेश, मथुरा : राया में संदिग्ध परिस्तिथियों में विवाहिता की मौत

Subscribe






Share




  • Crime

जय शंकर 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 16 दिसंबर 2020

थाना राया क्षेत्र के रेतिया बाजार स्थित मोहल्ला गढ़ी पर विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई।मथुरा निवासी हासिम ने अपनी पुत्री निदा की शादी राया निवासी शाहरुख के साथ मार्च 2019 में पूरे रीति रिवाज के साथ की थी। इस दौरान निदा पर एक तीन माह का लड़का भी है।

मृतका के पिता ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान दहेज का कुछ सामान न मिल पाने पर बाद में देने के लिए कह दिया गया था लेकिन पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के चलते सामान नही दे सके तभी से निदा के पति शाहरुख, सास इशरत,ननद सोनी और ससुर उसे दहेज हेतु प्रताड़ित कर परेशान कर रहे थे। उसके ससुरालियों ने उसके साथ पहले भी मारपीट की थी।दो दिन पूर्व भी उसने फोन कर ससुरालियों से अपनी जान को खतरा बताया था। मंगलवार देर रात्रि को निदा के परिजनों को पड़ोसियों द्वारा सूचना मिली निदा की हालात खराब है ससुरालीजन उसे उपचार हेतु नयति हॉस्पिटल लेकर गए है।

सूचना पर निंदा के परिजन नयति हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ से निदा के ससुरालीजन फरार हो गए उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निदा के पिता हासिम ने निदा की सास इशरत,ससुर आवाद, पति शारूख,व ननद सोनी ननद जेवा पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना राया में तहरीर दी है । फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर