मुंबई : NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम पर हमला, 3 अफसर घायल, 4 गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

रजत शर्मा

मुंबई 24 नवंबर 2020

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम पर सोमवार को गोरेगांव इलाके में हमला हो गया। इसमें 3 अधिकारी घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हमला 50-60 लोगों ने किया। इस हमले में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

NCB की टीम ड्रग पैडलर कैरी मैंडिस को पक़ड़ने गई थी। टीम ने जैसे ही छापा मारा, कैरी के साथियों ने उन पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया। हालांकि, NCB टीम ने कैरी और उसके गुर्गे विपुल आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की कई टीमें इलाके में छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 353 के तहत कैरी मैनडिस और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कैरी पर पश्चिमी मुंबई में एलएसडी सप्लाई करने का आरोप है। एनसीबी की टीम को कैरी के पास से एलएसडी भी मिला है।

महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी। उनकी काबिलियत की वजह से ही उन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया। उन्हें नशे और ड्रग्स से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। वानखेड़े के नेतृत्व में ही दो सालों के अंदर करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। हाल ही में समीर वानखेड़े को डीआरआई से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर