पुलिस ने मोबाइल व जूता चोरी करने वाले चार दबोचे

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (01-02-2021)

 

थाना वृन्दावन पुलिस ने मंदिरों से जूते और मोबाइल चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों समेत एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है।

बांके बिहारी मन्दिर से लगातार मोबाइल चोरी और प्रेम मंदिर से जूते चोरी होने की मिल रही शिकायतों पर गौर फरमाते हुये थाना प्रभारी अनुज कुमार ने आरोपियों को दबोचने के लिए एक अभियान चलाया।

जिसके तहत चौकी इंचार्जों को आरोपियों पर पैनी नज़र बनाये रखने के लिये कहा गया।

बांके बिहारी चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र शर्मा ने मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो युवकों को धर दबोचा।

पुलिस ने दोनों अभियुक्त विद्यापीठ चौराहे से अटल्ला चुंगी स्थित हनुमान तिराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के आगे से गिरफ्त में लिये।

चौकी प्रभारी के साथ मौजूद मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी प्रभाकर सिंह और आरक्षी महेन्द्र कुमार ने अभियुक्तों की जामातलाशी के दौरान कुल 6 मोबाइल बरामद किये।

आरोपियों के नाम सुनील और अजय उर्फ चम्पा बताये गये हैं।

पुलिस आरोपियों को थाने ले आई और दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

उधर, केशव धाम चौकी प्रभारी राजवीर सिंह यादव ने पापड़ी चौराहे से प्रेम मन्दिर तिराहे की ओर जाने वाले मार्ग से मोटरसाइकिल से भाग रहे दो आरोपियों को दबोचा है।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिट्ठू बैग में 5 जोड़ी इतेमाल किये हुए जूते और एक काले- नीले रंग की एच एफ डीलक्स UP85 BL 0344 मोटरसाइकिल बरामद की है।

पकड़े गये आरोपियों में एक 19 वर्षीय राहुल है और दूसरा नाबालिग है। दोनों ही हाथरस जनपद के मुरसान के वासिंदे हैं।

केशव धाम चौकी इंचार्ज के साथ आरक्षी राजीव कुमार, अमित कुमार और रामसुंदर राजभर भी मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर