राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने पौधे बांटे

Subscribe






Share




  • States News

राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने पौधे बांटे

मथुरा। आज जिला युवा कांग्रेस द्वारा होली गेट चौराहे और मांट विधानसभा क्षेत्र के इरौली जुन्नारदार में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में राहगीरों सैकड़ो की संख्या में पौधे वितरत किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सागर शर्मा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यामिनी रमण आचार्य रहे। इस मौके पर एआईसीसी के सदस्य व युवा जिला अध्यक्ष पं यतेंद मुकद्दम ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा सूचना क्रांति के जनक व युवाओं के हितैषी स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में पूरे देश मे मनाई जा रही है। हरित क्रांति भी श्री राजीव जी का सपना था। इसलिए आज हमने पौधे वितरत किये हैं। प्रदेश महासचिव सागर शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के 1 लाख पौधे वितरत करने की जिम्मेदारी आदरणीय प्रियंका गांधी जी व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव जी ने दी है, जिसको युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता निष्ठा के साथ निभाने कार्य कर रहे हैं! यामिनी रमण आचार्य जी ने कहा कि जिलायुवा कांग्रेस के द्वारा लगातार जो रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं, वह प्रसन्नता के योग्य हैं। युवाओं के कंधों पर ही भविष्य की नींव रखी हुई है। राजीव जी के सपनो का भारत युवाओं को आगे करके कर ही बनाया जा सकता है! कार्यक्रम में मथुरा विधानसभा अध्यक्ष रितेश सनवाल, जिला उपाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष यथार्थ यादव, महासचिव यश गोस्वामी, मनोज गौड़, राहुल मुकद्दम, मुजफ्फर खान, गजानंद चतुर्वेदी, रूपल शर्मा, नीरज सनवाल, कपिल गोस्वामी, आशीष गौतम, वीरू माहौर, सुशील सागर, चांद उस्मानी, लालाजी चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी, सिवा वाल्मीकि, रूपेंद्र चौधरी, के निशांत खंडेलवाल, अजय कुमार, लटूर चंद, छेंदालाल, रामगोपाल कुबेर दत्त, अविनाश, चेतन, विनोद, राहुल, डिंप्पी, बबलू, राजेश, रोहताश, राकेश कुमार प्रधान आदि कार्यकता उपस्थित थे !

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर