उत्तर प्रदेश, आगरा : फोम के गोदाम में लगी आग

Subscribe






Share




  • National News

राकेश कन्नोजिया

आगरा 19 अगस्त 2020

 

थाना एत्माद्दौला के नजदीक कटरा वज़ीर खा  में फोम के गोदाम में आग लग गई। आग विकराल थी आग की ऊंची ऊंची लपटें उठ रही थी  धुएं का गुबार आसमान को छू रहा था। आग से अफरा-तफरी मच गई।

दमकल की एक गाड़ी रामबाग पर मौजूद थी जो तत्काल ही मौके पर पहुंच गई है इसके बाद एक के बाद एक कई गाड़ियां आग को बुझाने के लिए पहुंची। आग विकराल थी लिहाजा दमकल की गाड़ियों को कई चक्कर भी लगाने पड़े। विकराल आग ने पूरे गोदाम को धराशाई कर दिया।

फोम का गोदाम प्रमोद बंसल का है गोदाम में आग लगने से परिवार के लोग परेशान नजर आए ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते फोम के गोदाम में आग लगी। 

जिस स्थान पर फोम का गोदाम है उसके बराबर से तेल का भी गोदाम है आसपास काफी लोग रहते हैं तेल के गोदाम में आग लगने से भी बच गई। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर