कस्बा राया के मथुरा हाथरस रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैंटर चालक लापरवाही से कैंटर चलाते हुए दो गाड़ियों समेत एक बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। गनीमत यह रही इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया और इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।
लेकिन गाड़ियों में काफी नुकसान हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी मैं बैठे हुए एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया जो गाड़ी का परिचालक बताया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों लोग शराब के नशे में थे। कैंटर चालक मथुरा से अलीगढ़ की ओर जा रहा था।
पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे ले लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कार्पियो चालक ने बताया कि एक कैंटर चालक लापरवाही से कैंटर चलाते हुए आया और उसकी गाड़ी में टक्कर मारते हुए एक अन्य गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद आगे खड़ी हुई बाइक में कैंटर ने टक्कर मार दी वही खंबे को भी तोड़ दिया। इसके बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।