उत्तर प्रदेश, मथुरा : ऑटो में बैठाकर की लूट, हत्या कर फेंके शव, पूछताछ में बदमाशों का सनसनीखेज खुलासा

Subscribe






Share




  • States News

ऑटो में बैठाकर की लूट, हत्या कर फेंके शव। 

पूछताछ में बदमाशों का सनसनीखेज खुलासा। 

मथुरा पुलिस का गुडवर्क, 3 हत्याओं का खुलासा। 

प्रेसवार्ता में कप्तान डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी जानकारी। 

योगेश खत्री  

रॉकी गुप्ता 

मथुरा 18 नवंबर 2020

मथुरा में आज मुठभेड़ में गिरफ्तार तीन बदमाशों से पूछताछ में तीन हत्याओं का तो खुलासा हुआ ही है, यह सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है कि धर्म नगरी में आजकल फिर से ऐसे अपराध होने लगे हैं, जिनके बारे में सुनकर लोगों को अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने से पहले सोचना पड़ेगा? गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि किस तरह से वे ऑटो चालक बनकर सवारियों को उनमें बैठा लिया करते थे और फिर उनसे लूटपाट कर उनको मौत के घाट और उतार दिया करते थे! 

मथुरा की  जमुनापार, राया एवं वृन्दावन पुलिस और स्वाट एवं एसओजी टीम को इन बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, जिनके व्दारा टेम्पो में सवारियों को बैठाकर लूट के बाद उनकी हत्या कर दी जाती थी। ऑटो चालक बनकर लूट और हत्या करने वाले इस गिरोह के 3 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ में जमुनापार के व्यापारी हत्याकांड सहित तीन हत्याओं का खुलासा हुआ है। अभियुक्तों के कब्जे से इन घटनाओं से संबंधित सबूतों और सामानों की बरामदगी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने आज पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में इन हत्याओं का खुलासा हुआ है।

दीपावली वाले दिन 14 नवंबर को राया के कॉस्मेटिक्स व्यापारी दिलीप अग्रवाल की जमुना पार क्षेत्र में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। 

इसके अलावा 16.11.2020 को ग्राम सेही थाना शेरगढ निवासी चन्द्रपाल के पुत्र विक्रम का शव मथुरा कोतवाली के बंगाली घाट क्षेत्र से बरामद हुआ था, जो 11.11.20 को घर से गाजियाबाद गया था। 

इन घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। आज 18.11.2020 को प्रभारी निरीक्षक जमुनापार, वृन्दावन एवं राया और स्वाट एवं एसओजी प्रभारी द्वारा कल्याणपुरी तिराहे से मावली गाँव की तरफ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्तों सचिन पुत्र प्रेमप्राल बघेल निवासी सिद्धार्थ नगर थाना जमुनापार मथुरा, धर्मेन्द्र सिह उर्फ धर्मू पुत्र सूरजपाल सिह निवासी सिद्धार्थ नगर थाना जमुनापार मथुरा और शिवम पुत्र कन्हैया निवासी काली मन्दिर के पास थाना सदर बाजार मथुरा को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सचिन व धर्मेन्द्र उपरोक्त घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणोंं द्वारा बताया गया कि हम लोगों को सवारी के रुप मे बैठाकर ले जाते हैं तथा उनसे लूटपाट कर हत्या कर शव को फेंंक देते हैं। हमारे द्वारा 09.11.20 को अपने साथी राहुल पुत्र सुरेन्द्र निवासी भीम नगर थाना सदर बाजार मथुरा के साथ मिलकर एक व्यक्ति को सवारी के रूप में राया कट के पास से प्रेम मन्दिर वृन्दावन के लिए बैठाया गया था। उसे पानीगाँव से आगे ले जाकर यमुना पुल पार कर हाथों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को पुल से यमुना में फेंक दिया था। हत्या करने के बाद उसकी जेब से 200 रुपये व नीले रंग का थैला मिला था। 

अभियुक्तों ने यह भी बताया कि 14.11.2020 को एक व्यक्ति को कस्बा राया के तिराहे से मथुरा के लिए बैठाकर लाए थे, थोड़ा आगे चलकर जब हमने लूट के उद्देश्य से उसकी जेब में हाथ डाला तो उसने विरोध किया। हम लोगों ने गौसना गाँव के पास चुनरी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी जेब से 17000/-रुपये, एक मोबाइल मोटो ई-07, एक मिठाई का डिब्बा व एक मिट्टी की झोंपडी (खिलौना) मिला था। 

इसके अलावा दि0 22.02.2020 को थाना गोवर्धन में प्रताप सिह निवासी सैक्टर-10 फरीदाबाद हरियाणा द्वारा अपने पिता विजय प्रताप सिह के दि0 15.02.2020 को गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिनका शव 16 फरवरी 2020 को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में मिला था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के दौरान इस घटना को कारित करना भी स्वीकार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जमुनापार की घटना से सम्बन्धित लूटा गया एक मोबाइल फोन ओपो, 5200/- रुपये नगद, एक मिठाई का आधा भरा डिब्बा, एक दाहिने पैर की रिलैक्सो कम्पनी की चप्पल, जिसे अभियुक्त सचिन मृतक दिलीप कुमार के शव के पास छोड़ गया था और घटना में प्रयुक्त टेम्पो नं0 UP 85 CT 0105 बरामद हुआ है। ऐसे ही अन्य दोनों घटनाओं से संबंधित सामान भी अभियुक्तगणों के पास से बरामद किया गया है।

इस प्रकार मथुरा पुलिस ने यह एक बहुत सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए एडीजी जोन द्वारा पुरस्कार की घोषणा की गई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर