उत्तर प्रदेश, वाराणसी : कोरोना मरीजों के प्रति बीएचयू की लापरवाही पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का आदेश जारी

Subscribe






Share




  • National News

मृतक कोरोना मरीज के मामले में बीएचयू अस्पताल की लापरवाही पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जिलाधिकारी वाराणसी को दिया निर्देश।

 

क्रांति फाउंडेशन की शिकायत पर आयोग ने जारी किया आदेश, कमिश्नर वाराणसी करें संबंधित शिकायत पर आवश्यक कार्यवाई

 

प्रह्लाद घाट निवासी मृतक कोरोना मरीज अजय शुक्ला के संबंध मे क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई०राहुल कुमार सिंह ने मानवाधिकार आयोग से की थी शिकायत।

 

वाराणसी अगस्त 2020

 

बनारस मे गंभीर कोरोना मरीजों के प्रति बीएचयू अस्पताल द्वारा बरती जा रही लापरवाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

इस संबंध मे विगत 21 जुलाई को बीएचयू में मृतक कोरोना मरीज अजय शुक्ला के विषय मे क्रांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एम एल सी स्नातक प्रत्याशी ई. राहुल कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत दर्ज करायी गयी थी।कुछ दिनों पहले ही आयोग ने संज्ञान लेते हुए शिकायत को मुकदमे मे परिवर्तित कर दिया था।

 

इस संबंध में मानवाधिकार आयोग ने अब जिलाधिकारी वाराणसी को  आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी कोरोना से मृत हुए अजय शुक्ला संबंधित शिकायत को आवश्यक कार्यवाई हेतु कमिश्नर वाराणसी के पास प्रेषित करें।

इस संबंध मे जारी आदेश की कापी सार्वजनिक करते हुए शिकायतकर्ता ई०राहुल कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित आदेश की कापी उन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा ई-मेल के जरिये प्राप्त हुई है। 

श्री सिंह के अनुसार आयोग ने उचित निर्णय लेते हुए मामले को कमिश्नर वाराणसी के पास भेजा है जिससे वो संबंधित मामले की जांच कर दोषियों को दण्डित करने तथा परिवार को मुआवजा दिलाने से संबंधित उनकी शिकायत पर आवश्यक कार्यवाई कर सकें।

श्री सिंह के अनुसार गंभीर कोरोना मरीजों के प्रति बीएचयू अस्पताल की लापरवाही से पूरा बनारस त्रस्त है।

आये दिन बीएचयू अस्पताल की घनघोर लापरवाहियां सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए वायरल हो रही हैं जहां पीड़ितों व उनके परिजनों द्वारा पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले बीएचयू अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

हरिश्चंद्र पी जी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव (कक्कू जी), प्रह्लाद घाट निवासी स्टूडियो संचालक अजय शुक्ला, फाइव स्टार होटल मे एजीएम पद पर तैनात आनंद पांडे, गाजीपुर के मरीज पवन जायसवाल, मड़ुवाडीह के हेड कांस्टेबल, मर्णिकर्णिका घाट के व्यापारी, वरिष्ठ पत्रकार राकेश चतुर्वेदी का मामला जैसे कई ऐसे मामले हैं जहां सबूतों के साथ यह साबित होता है कि बीएचयू अस्पताल प्रशासन द्वारा लापरवाही का सिलसिला अनवरत जारी है।ऐसी तमाम शिकायतों के बावजूद बीएचयू अस्पताल की कोरोना मरीजों के प्रति लापरवाही के मामले रूक नहीं रहे है तथा बी०एच०यू० प्रशासन इन सभी मामलों मे न तो अपनी गलती मानने को तैयार है न सुधरने को तैयार है।

प्रहलादघाट निवासी मृतक अजय शुक्ला के मामले को पूरे बनारस ने वीडियो के जरिये देखा जहां दीनदयाल अस्पताल से गंभीर अवस्था मे लाये गये कोरोना पीड़ीत अजय शुक्ला को बी०एच०यू० के बाहर घंटों एंबुलेंस मे ही इंतजार करना पड़ा जिसके कारण उनकी जान बचाने के लिए आवश्यक ईलाज समय पर नहीं मिल सका तथा अगले दिन ही उनकी मृत्यु हो गयी।श्री सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मामला अब कमिश्नर महोदय के पास है तथा उन्हें पूरी उम्मीद है कि कमिश्नर महोदय मामले की निष्पक्ष व त्वरित जांच करते हुए लापरवाही के लिए दोषियों को दण्डित करने तथा पीड़ीत परिवार को यथोचित मुआवजा दिलाने से संबंधित आदेश जारी करेंगे जिससे पीड़ित परिवार के साथ न्याय हो सके।

श्री सिंह के अनुसार मामले से जुड़े सारे साक्ष्य उनके पास हैं तथा पीड़ीत परिवार व उनके द्वारा जांच मे पूरा सहयोग किया जायेगा।

कमिश्नर महोदय द्वारा जांच के दौरान मांगे जाने पर वो सभी साक्ष्य कमिश्नर महोदय के सामने पेश करेंगे जिसमे बी०एच०यू० अस्पताल की लापरवाहियां खुलेआम तौर पर उजागर हो रही हैं।

 

                                                     

प्रेषक:

 

ई०राहुल कुमार सिंह

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष-क्रांति फाउंडेशन

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर