होटल में ठहरे युवक ने की खुदखुशी

Subscribe






Share




  • Crime

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (24-04-2021)

 

अटल्ला चुंगी स्थित Hotel Divine में एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने दुपट्टे से लटककर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली।

आज मध्याह्न के वक़्त होटेल संचालक हेमंत पवार प्रथम तल के रूम नम्बर 105 पर पहुंचे।

काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाज़ा नहीं खुला तो हेमंत के मन मे कुछ शक की सुईं घूमने लगी।

उसने नीचे से अपने साथी को दूसरी चाबी लेकर ऊपर आने को कहा।

मास्टर चाबी से कमरे का ताला खोला गया तो संचालक के होश फाख्ता हो गये।

कमरे के बाथरूम में ऊपर के जंगले से तोतये रंग के दुपट्टे से फांसी लगा रखी थी।

हेमन्त ने आनन फानन में डायल 112 पर सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही पीआरवी 1916 मौके ए वारदात पर पहुंच गई।

स्थिति को देख मौके पर पहुंची पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने थाना पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।

मथुरा गेट चौकी इंचार्ज नवीन कुमार पुलिसकर्मियों के साथ Hotel Divine आये रुम खुलवाकर घटनास्थल का जायजा लिया और फिंगर प्रिंट टीम को इत्तला कर दी।

तब तक इन्स्पेक्टर क्राइम जगदीश सिंह और एसआई राजवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गये।

पुलिस ने होटेल संचालक हेमन्त पवार से घटना के सम्बंध में तहरीर ले ली है।

आपको बता दें कि मृतक अनिल कुमार शर्मा जनपद अलीगढ़ निवासी बताया गया है।

अनिल ने विगत 21 अप्रैल को दोपहर के समय तीन- चार दिन के लिए Divine में सिंगल पर्सन के लिये रूम लिया था।

रूम लेने का कारण वृन्दावन के मंदिरों में दर्शन करना बताया गया था।

कल शुक्रवार से जब मृतक कमरे से बाहर नहीं निकला तब संचालक हेमंत के जहन में कुछ उथल पुथल शुरू हुई।

मृतक द्वारा लिखाये गये कांटेक्ट नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो पता लगा वह मृतक के साले का नम्बर है।

उसने बताया कि मृतक अनिल अपने घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला था। जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी है।

सवाल उठता है कि जब रूम अन्दर से बन्द था तो संचालक हेमन्त ने विथआउट पुलिस इन्फॉर्मेशन जबरन गेट क्यूँ खोला!

क्या पुलिस को सूचना देना भी उसके लिए मुनासिब नहीं था!

आखिर वह कौन सी वजह रही जो मृतक अनिल को घर से झूठ बोलकर निकलना पड़ा!

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर