उत्तर प्रदेश, वृन्दावन : चोरों ने बैंक में चोरी कर दी पुलिस के इकवाल को चुनौती

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (29-09-2020)

वृंदावन में पत्थरपुरा स्थित सहकारी बैंक में बीती रात चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। और हो भी हो क्यूं न, बैंक के एक ओर करीब 50 मीटर की दूरी पर रंगजी मंदिर पुलिस चौकी है, और दूसरी तरफ लगभग उतनी ही दूरी पर पुलिस पिकेट मोर्चा संभालती है। बाबजूद इसके बैंक के चैनल के ताले चटकाना पुलिस के इकवाल को चुनौती देने से कम नहीं है। अज्ञात चोर बैंक से तीन कंप्यूटर (टीएफटी) लेकर नौ दो ग्यारह हो गये।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की तहकीकात की और शक शुमारी में कई युवकों को हिरासत में भी लिया है।

इस संबंध में सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक आवेश प्रताप मौर्य ने बताया कि चोरों ने बैंक से तीन कंप्यूटर  (टीएफटी) चोरी कर सेफ का भी लॉक तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुये। वहीं कुछ अभिलेख भी खुर्द बुर्द हुए हैं।

सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में कई युवकों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर देगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर