अंतिम dry-run के लिए कलेक्ट्रेट में दी गई ट्रेनिंग

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 9 जनवरी 2021

अंतिम ड्राई रन के मद्देनजर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में वर्कशाप/ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वर्कशाप में आए समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग व आंगनबाड़ी की टीमो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम ड्राई रन 20 केंद्रों पर किया जाएगा। जिसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को  सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी गई है तथा वैक्सीन को सकुशल केंद्रों पर पहुचाने के लिए रूट चार्ट बना लिया गया है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि फर्स्ट ड्राई रन से हमे बहुत कुछ सीखने को मिला है। उसके बाद तीसरा ड्राई रन 11 जनवरी को किया जाएगा। लेकिन इस ड्राई रन का मुख्य फेस आ गया है। जिसमे कुल 20 केंद्रों पर 15 वैक्सिनेशन पॉइंट बनाए गए है। जोकि अंतिम ड्राई रन होगा। उन्होंने बताया कि इस अंतिम ड्राई रन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हम सब को एकजुट होकर एक टीम की तरह कार्य करना है। यह एक टीम वर्क है। 

1) जिलाधिकारी द्वारा समस्त टीमो को निर्देश दिए गए कि समस्त टीमें अपने अपने केंद्रों का भृमण करले और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करले। यदि किसी भी चीज़ की कमी है तो तत्काल उसको पूरा करे। 

2) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी टीमें अपने अपने केंद्रों पर 30 मिनट पहले पहुँचना सुनिश्चित करे। 

3) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी टीमें आमजनमानस को जागरूक करें कि यह वैक्सिनेशन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण में मेडिकल स्टाफ को, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर/कोविड वारियर्स और तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर या कोमऑर्बिट लोगो का वैक्सिनेशन किया जाएगा। साथ ही साथ लोगो को जागरूक करे कि वैक्सिनेशन लोगो की सुरक्षा के लिए है, इसका मतलब यह नही है कि मास्क, सोशल डिस्टेंसिग या कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन न किया जाए।

4) साथ ही निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिग, मास्क और कोविड प्रोटोकॉल का खुद भी कड़ाई से पालन करे और केंद्र पर आने वाले लोगो से भी कराए। साथ ही एक्टिव ड्यूटी पर मास्क, फेस शील्ड और ग्लव्स का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे।

बैठक में निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर समय से अपने कार्यालय में पहुंच कर जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवा दें।

वर्कशाप में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया उपस्थित रही।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर