वृंदावन : छात्र के साथ हुई लूट का खुलासा, चौकी जैंत पुलिस ने किए 4 लुटेरे गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • National News

चौमुहां 23 जनवरी 2021

जैंत चौकी क्षेत्र के चौमुहां इलाके में बीती रात मेडिकल कालेज के छात्र से हुई लूट का खुलासा जैत पुलिस ने चंद घण्टों में कर चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने चारों लुटेरों से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा निवासी अभय नारायण मिश्रा बीएएमएस थर्ड ईयर का छात्र है। जो चौमुंहा की आम्रपाली कॉलोनी में रहकर छाता स्थित धन्वंतरी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। 

छात्र के अनुसार वह रात्रि को गोंडा से लौट रहा था और करीब साढ़े दस बजे चौमुंहा चौराहा पर टेंपो से उतर कर अम्रपाली कॉलोनी की ओर जा रहा था।

तभी शराब के ठेके के समीप चार युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसके बैग में रखा एक डीएसएलआर कैमरा एक लैपटॉप दो मोबाइल तथा करीब रु. 5000 और अन्य सामान लूट लिया।

पीड़ित ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी जिसके बाद इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले में तत्परता दिखाते हुए महज कुछ घंटों में घटना का खुलासा कर माल बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालो चारों आरोपियों को आज दोपहर को चौमुंहा फ्लाईओवर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए चारो अभियुक्त चौमुंहा निवासी नरेश, भीमसेन, धीरज और हरिओम है। जिनके कब्जे से लूटा कैमरा मोबाइल लैपटॉप व 4 हजार रु बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर