परिवार कल्याण की विभिन्न अस्थायी सेवाएं पुनः प्रारम्भ

Subscribe






Share




  • Health

मथुरा 16 जून 2020

 

जनपद में कोविड-19 के कारण सभी पूर्व में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण, परिवार कल्याण की सेवाएं भी संचालित नहीं हो पा रही थीं। कोरोना महामारी की स्थिति में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवार नियोजन के साधनों के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु जनमानस को परिवार नियोजन सेवाएं नियमित एवं नियत सेवा दिवसों में प्रदान करने हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव द्वारा जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण चिकित्सा इकाईयों पर प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं के माध्यम से परिवार कल्याण की विभिन्न अस्थाई सेवाएं पुनः प्रारम्भ कर दी गई हैं। 

 

इन स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रदान की जाने वाली परिवार कल्यााण सेवाएं जैसे परिवार नियोजन एकल परामर्श, आई0यू0सी0डी0, तिमाही गर्भ निरोधक इन्जेक्शन ‘अन्तरा‘, सप्ताहिक एवं दैनिक खाने वाली गर्भनिरोधक गोली ‘छाया‘ एवं माला -एन0 इत्यादि के साथ-साथ पूर्व की भाॅति नगरीय एवं ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्रों पर परिवार नियोजन की सामग्रियों का निःशुल्क वितरण भी कराया जा रहा है। 

 

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डा. दिलीप कुमार ने बताया कि इन सेवाओं के संचालन में निम्न सावधानी रखने की आवश्यकता है- 

1. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी के रूप में सार्वजनिक स्थलों पर एक दूसरे से दो गज की दूरी!!

2. हाथों को साबुन पानी से अच्छी तरह से लगभग 20 सेकेण्ड तक धोना 

3. नाक एवं मुंह को ढकने हेतु मास्क, रूमाल अथवा गमछा आदि का प्रयोग।

 

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संजय सिरोहिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ‘‘होम डिलीवरी आॅफ कन्ट्र््रासेप्टिव थ्रु आशा‘‘ स्कीम के अन्तर्गत द्वारा उपलब्ध कराये गये गर्भनिरोधक साधनों को आशाओं द्वारा प्राथमिकता के आधार पर इच्छुक दम्पतियों के धर तक वितरण आशाओं के माध्यम कराया जा रहा है। शासन द्वारा यह सेवा अब पूर्णतया निःशुल्क कर दी गई है। 

 

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापरक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सुविधाएं सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराये जाने हेतु नियमित दिवसों के अतिरिक्त प्रत्येक शुक्रवार को समस्त सेवा केन्द्रों पर विशेष नियत सेवा दिवस का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में समस्त नगरीय एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों से परिवार कल्याण की सेवा उपलब्ध कराई गई हैं नोडल अधिकारी शहरी स्वास्थ्य मिशन डा0 प्रवीन भारती द्वारा बताया गया कि आज हुए नियत सेवा दिवस में 20 लाभार्थियों को 5 एवं 10 वर्ष अन्तराल हेतु आई0यू0सी0डी0 4 लाभार्थियों को तिमही गर्भनिरोधक इन्जेक्शन ‘अन्तरा‘ लगायें गये, साथ ही 24 गर्भनिरोधक गोलियां एवं 190 कण्डोम का भी वितरण किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढीकरण में ंनगरीय स्वास्थ्य समन्व्यक फौजिया एवं तकनीकी सहयोगी कार्यक्रम टी0सी0आई0एच0सी0-पी0एस0आई0 से धर्मेन्द्र त्रिपाठी, यू0पी0टी0एस0यू0 इकाई से पंकज पाठक एवं समस्त इकाइयों के प्रभारी चिकित्साधिकारियांे का महत्वपूर्ण योगदान है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर