मथुरा में भाकियू की महिला जिलाध्यक्ष का पेड़ पर अनशन शुरू

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा | 11 मई 2021

मथुरा में थाना हाईवे क्षेत्र के गांव नरहौली में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जिलाध्यक्ष मीना ठाकुर ने गांव में फैले नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध पेड़ पर चढ़कर अनशन शुरू कर दिया है। 

मीना ठाकुर का कहना है कि उन्होंने इस अनशन की सूचना पुलिस प्रशासन को पहले ही दे दी थी। उनका आरोप है कि गांव के एक पत्रकार के संरक्षण में नशे का यह अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है, जिससे गांव में बड़ी संख्या में बाहर के लोगों का आना-जाना लगा रहता है और पूरे गांव का भविष्य बर्बाद हो रहा है। पुलिस आती है तो पिटकर जाती है।

वहीं इस संबंध में पत्रकार मुकेश कुशवाह ने कहा है कि उनका नशे के कारोबारियों से कोई लेना देना नहीं है। गांव में पहले नशे का कारोबार होता था मगर अब वह बंद है। उनके विरुद्ध की गई शिकायतों की विभिन्न स्तरों से कई बार जांच हो चुकी है। 2011 में उनकी भाभी को गोली मार दी गई थी, जिसमें वह जेल भी जा चुकी है और उसका चाल-चलन भी ठीक नहीं है।

मीना ठाकुर का कहना है कि उन्होंने गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया था। इसीलिए उन्हें 307 के झूठे केस में फंसवाया गया था। गांव का जो भी व्यक्ति नशे के इस कारोबार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके विरुद्ध यही होता है। इसलिए पूरा गांव इस अवैध कारोबार के खिलाफ है जबकि मुकेश कुशवाह का कहना है कि उसके साथ कोई नहीं है, उसकी चौथ बंद हो गई है। इसलिए उसके द्वारा यह अनशन किया जा रहा है। वहीं मुकेश कुशवाह ने यह भी बताया कि इसके पास कई गलत महिलाएं एवं युवतियां रहती हैं, जो भोले-भाले लोगों को फोन पर बात करके उन्हें फंसाती हैं और फिर छेड़छाड़ तथा बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम ऐंठती हैं, एक मामला वृंदावन के बाबा ने भी इसके खिलाफ अदालत में दर्ज करा रखा है तथा इसके साथ रहने वाले राजवीर को इसने बाबा से मेरा नाम लेकर मिलवाया था। इस रिपोर्ट में मेरा नाम भी बाबा ने लिखाया था पर बाबा ने मुझे पहचानने से इंकार कर दिया था। दोनों पक्षों का यह भी कहना है कि गांव में आकर ग्रामवासियों से बात कर वास्तविक स्थिति जानी जा सकती है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर