उत्तर प्रदेश, मथुरा : पुलिस संरक्षण में फल फूल रहा नशे का कारोबार, जैंत पुलिस नशा कारोबारियों को दे रही संरक्षण

Subscribe






Share




  • National News

नशे की गिरफ्त में युवा है वर्ग। 

नशा प्रतिपूर्ति के लिए चोरी, लूट, छिनैती जैसी घटनाओं को देते है अंजाम। 

विक्रम सैनी

चौमुहां 7 अक्टूबर 2020

नशे के कारोबारी बेखौफ होकर मादक पदार्थों का कारोबार बडे इत्मिनान से कर रहे हैं।  स्मौक,चरस,गांजा,अफीम,और डौडा का करोबार फल-फूल रहा है। लेकिन इलाका पुलिस है कि ड्रग सिंडिकेट की कारगुजारी पर अंकुश लगाने की बजाए मोटी कमाई के प्रयास में इन्हें संरक्षण दे रही है। 

वृन्दावन कोतवाली की जैत चौकी क्षेत्र के कस्बा चौमुहां के अधिकांश हिस्सों में नशे के कारोबारियों ने अपनी जडे पूरी तरह से जमा ली है। नशे की गिरफ्त में युवा वर्ग दिन प्रतिदिन फसता जा रहा है। आलम यह है कि 12 से 13 वर्ष के बच्चे भी नशे की चपेट में आते चले जा रहें हैं।

यहां के अधिकांश क्षेत्र में नशे का सामान आसानी से उपलब्ध हो रहा है। नशे के आदि लोगों की माने तो उन्होंने कस्बा कस्बा चौमुहां क्षेत्र में इन दिनों स्मैक,गांजा,शराब,भांग,चरस अफीम और डौडा पउडर के कोड वर्ड बना रखे है। उनके प्रयोग से कारोबारी इन्हें माल उपलब्ध करो देते हैं।

ताज्जुब की बात यह है कि कि ड्रग सिंडिकेट का यह कारोबार मोबाइल फोन पर भी शुरू हो गया है। कुछ अधिक रेट मिलने पर ग्राहक द्वारा बताई गई ब्रांड की शराब या अन्य कोई मादक पदार्थ उसके द्वारा बताए गए ठिकाने पर सप्लाई किया जा रहा है। लेकिन इलाका पुलिस है कि महीनादारी के लिए नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के बजाय उन्हें खुला संरक्षण प्रदान कर रही है। कस्बा के लोगों का कहना है कि पुलिस इन नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाई करने के बजाय इन्हें खुला संरक्षण दे रही हैं।

जब कोई इन नशे के कारोबारियों की शिकायत पुलिस से करता है तो उसका नाम पुलिस इन कारोबारियों तक पहुँचा देती है। जिसके चलते अब लोगों ने पुलिस से शिकायत तक बन्द कर दिया है। वहीं अवैध नशा के शौकीन नशे की प्रतिपूर्ति करने के लिए चोरी,छिनैती,लूट,जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर