उत्तर प्रदेश : अनूप जिंदल के योगदान को आगरा का पत्रकार जगत कभी भूल नहीं सकता

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 10 सितंबर 2020

ताजनगरी आगरा में बीते तीन दशक से अधिक पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहे राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार अनूप जिंदल बुधवार को कैंसर की बीमारी से लड़ते हुए स्वर्ग लोक को प्राप्त हुए। उनके जीवन मे उन्होंने पत्रकारिता जगत में तमाम आयाम स्थापित किये और कई अखबारों को उनके वास्तविक मुकाम तक पहुंचाया। वर्तमान में पिछले कई वर्षों ने अपने दैनिक दाता सन्देश अखबार के ब्यूरो हैड की भूमिका निभाई और सबके साथ मिलकर अखबार को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। उनके इस अभिन्न योगदान के लिए दाता सन्देश परिवार उनका सदैव ऋणी रहेगा। दाता संन्देश से जुड़ा हरेक व्यक्ति उनकी संजीदा और कर्मनिर्पेक्ष कार्यशैली का साक्षी है और उन्हें श्रद्धांजलि देता है। दाता संदेश अखबार के प्रधान संपादक और प्रबंधन अध्यक्ष स्वामी रविन्द्र भारती ने शोक के साथ कहा है कि स्व. अनूप जिंदल का स्थान कोई नहीं ले सकता है। समस्त स्टाफ उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए भगवान को उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना करता है और उनके परिवार के इस विकट दुख के समय मे हर वक्त उनके साथ होने की सांत्वना देता है।

 

दु:खद समाचार, वरिष्ठ पत्रकार अनूप जिंदल का निधन

आगरा के वरिष्ठ पत्रकार वर्तमान में दैनिक दाता सन्देश के आगरा प्रभारी अनूप जिंदल का बुधवार निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही सारे पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अपने वरिष्ठ पत्रकार अनूप जिंदल की आत्मा की शांति के लिए पत्रकार जगत से जुड़े हुए सभी पत्रकार बंधुओं ने शोक सांत्वना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दुखद घटना से  पत्रकार जगत को हानि हुई है वो शायद ही कोई पूरी कर सके।

स्व. अनूप जिंदल के निधन की खबर सुनते हुए शायद यह भविष्य में कभी न पूरी होने वाली बात है। हर पत्रकार के दु:ख दर्द में शामिल होने और सबको साथ लेकर चलने की जो आदत उनमें थी, उसका बखान तो शब्दों में नहीं हो सकता है पर आज का पत्रकार जगत उनका ऋणी रहेगा।किसी भी पत्रकार बंधु के साथ कभी भी नाइंसाफी होती थी तो अनूप जिंदल हमेशा पीड़ित पत्रकार के साथ पूरे संगठन के साथ खड़े नजर आते थे और प्रशासन से पीड़ित पत्रकार के हित के लिए कभी पीछे नही हटते थे। उनके योगदान को पत्रकार जगत कभी भूल नहीं सकता है। स्व. श्री अनूप जिंदल आगरा की तमाम समाजसेवी संस्था से जुड़े रहे और पत्रकार संगठन को हमेशा बुलंदियां प्रदान करते रहे। उनके द्वारा काफी वर्षों से पत्रकार हित हेतु पत्रकारों को एकजुट करने के उद्देश्य से एक संस्था पत्रकार एसोसिएशन का निर्माण किया गया।उससे पहले भी वो कई पत्रकारिता से जुडी संस्थाओं में कार्यरत रहे और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का बोलबाला कायम करते रहे।आज से वह हमारे बीच नहीं हैं उनकी यादें हमेशा पत्रकार बंधुओं के दिलों में ताजा रहेंगी।

आपको बता दें कि एमबीबीएस के तीसरे वर्ष ही उन्होंने पत्रकारिता प्रेम के चलते परिवार के उनके डाक्टर बनने के सपने को दरकिनार कर दिया। आपने आज का हंगामा, ताज गौरव, दैनिक लोकभारती, हिंदुस्तान एक्सप्रेस जैसे अखबारों को आगरा शहर में उनके वाजिब मुकाम तक पहुंचाया। आज भी आपके सानिध्य में कार्य कर उच्च संस्थानों में कार्य कर रहे लोगों की संख्या इतनी है कि गिनना मुश्किल है। आप ताज प्रेस क्लब की स्थापना के बाद से अंतिम समय तक प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य रहे। व्यवसाय के क्षेत्र में भी आप ने समाजसेवा नहीं छोड़ी और व्यापारियों के संगठन नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के कई वर्षों तक सक्रिय सदस्य रहने के साथ आप कार्यकारिणी में मीडिया समन्वयक और कोषाध्यक्ष जैसे सम्मानित पदों पर रहकर सेवा भाव मे जुटे रहे। आपने पत्रकार एसोसिएशन के माध्यम से आगरा के सक्रिय पत्रकारों को एक सूत्र में जोड़ा और यह आपकी मेहनत का ही नतीजा था कि खुद सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को संबोधित करने आए। आज तक के इतिहास में पहली बार सार्वजनिक रूप से एससी एक्ट को लेकर हुए आंदोलन में अराजक तत्वों के द्वारा घायल हुए पत्रकारों को शासन द्वारा क्षतिपूर्ति करवाते हुए उन्हें नुकसान की भरपाई दिलवाई गई और समय-समय पर पत्रकार हित में कई आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई।पत्रकारों की सेहत का ख्याल रखते हुए क्रिकेट मैच और समय समय पर आपसी संवाद के लिए वार्ता का आयोजन करना आपको बहुत पसंद था।

आप बीते मार्च माह में पेट के कैंसर से ग्रसित हुए और करीब सात माह कैंसर से लड़ने के बाद गोलोक को प्रस्थान कर गए। पत्रकारिता जगत आपके प्रेम और सानिध्य के लिए आपका हमेशा ऋणी रहेगा।

आपकी अंत्येष्टि के दौरान आगरा के उत्तरी विधान सभा से विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, साँसद एसपी सिंह बघेल, ताजगंज विद्युत शवदाह गृह पर स्वयं श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके साथ ही तमाम राजनैतिक व समाजसेवी दलों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।

 

आगरा के समाजसेवी मिलन बैंड से भरत शर्मा, समाजसेवी अशोक गोयल, मनोज गोयल, संदीप कुमार, कपिल अग्रवाल, लवी अग्रवाल ने इसे बड़ी क्षति बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव गौरव अग्रवाल और कार्यवाहक अध्यक्ष संजय सिंह के साथ संस्था के वरिष्ठ अनूपम पांडे, शोभित चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष सज्जन सागर, अविनाश जायसवाल, एसपीसिंह, रमाकांत, मनीष शर्मा छायाकार, वरिष्ठ पत्रकार यतीश लवानिया, लखविंदर सिंह, मनोज उप्रेती आदि ने उनके निधन को पत्रकारिता जगत की बड़ी क्षति बताया।

एसोसिएशन के दो साथी विनीतदुबे, शिव चौहान कोरोना संक्रमित होने के चलते आज शव यात्रा में उपस्थित न हो पाने के कारण शोकाकुल हैं।

रिपोर्ट - अविनाश जायसवाल

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर