उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोरोना अपडेट, एसएसपी हुए नेगेटिव, डॉ. प्रजापति और डिप्टी जेलर पॉजिटिव, विधायकों के टेस्ट शुरू

Subscribe






Share




  • States News

उत्तर प्रदेश, मथुरा : कोरोना अपडेट, एसएसपी हुए नेगेटिव, डॉ. प्रजापति और डिप्टी जेलर पॉजिटिव, विधायकों के टेस्ट शुरू

 

योगेश खत्री 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 19 अगस्त 2020

उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस के लिए अच्छी खबर है। यहां के कप्तान डॉक्टर गौरव ग्रोवर की देर रात आई कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया गया है कि कोरोना के लेकर कप्तान बहुत चिंतित थे। उनकी चिंता दूर हो गई है और वह नेगेटिव हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि कप्तान के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद से वह होम आइसोलेशन में चले गए थे और जनपद की प्रमुख गतिविधियों में भाग नहीं ले पा रहे थे। यह बात और है कि इस मध्य उनकी मथुरा पुलिस ने कई उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कर उनका गौरव बढ़ाया है।

 

वहीं दूसरी ओर जिला कारागार मथुरा के डिप्टी जेलर संदीप की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचना स्वाभाविक है।

 

मथुरा के रहने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के पूर्व प्राचार्य डॉ एनसी प्रजापति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उनकी आजकल लखनऊ में नियुक्ति है, जहां सैंपल देने के बाद वह मथुरा आ गए थे। यहां आने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

इसके अलावा जनपद की कोरोना से जुड़ी एक अहम सूचना यह है कि अन्य जनपदों की तरह से यहां भी विधायकों की कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। विधायकों की यह टेस्टिंग विधानसभा सत्र के दृष्टिगत शुरू हुई है। बताया गया है कि मंगलवार को गोवर्धन क्षेत्र के भाजपा विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह और बलदेव क्षेत्र के भाजपा विधायक पूरन प्रकाश की टेस्टिंग हो गई है जबकि छाता क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी दिल्ली बताए गए जबकि मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और मांट क्षेत्र के विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा के लखनऊ होने के कारण उनकी टेस्टिंग अभी नहीं हो पाई है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर